Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैप्टन अरमिंदर सिंह ने दी सुखबीर बादल को चेतावनी

NULL

08:33 PM Aug 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ : प्रशासनिक अफसरों और पुलिस आधिकारियों को धमकी देने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह ने शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार दबाव बनाने वाले इस तरह के दाव-पेच को सहन नहीं करेगी और इनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। कांग्रेस नेताओं के कहने पर कथित तौर पर शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज करने का आरोप लगाते हुए श्री बादल द्वारा आधिकारियों को दी गई धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई करने में विश्वास नहीं रखती और प्रत्येक मामलो का नियमों के तहत निपटारा करती है।

मुख्यमंत्री ने सिविल और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों को बिना किसी भय से अपना काम -काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर तरह की जायज कार्यवाही और फ़ैसले के सम्बन्ध में आधिकारियों को हर संभव समर्थन का भरोसा दिलाया। कैप्टन ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को इस तरह के भड़काऊ बयान देने से गुरेत्र करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बयान प्रदेश की शान्ति और स्थिरता को भंग कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार प्रत्येक उस व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कडी कार्यवाही करेगी जो इस तरह की कार्यवाहियों में लिप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस तरह तो बादल सरकार करती थी जो कि झूठे और आधारहीन केस दर्ज करने में विश्वास रखती थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब कमीशन का गठन करके सभी मामलों की जांच करवा रही है जिससे बेगुनाह लोगों को न्याय दिलाया जा सके और दोषियों को कानूनों के तहत सत्रा दी जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले उनकी सरकार के पास अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई सबूत हैं परन्तु उन की सरकार जांच कमीशन की रिपोर्ट का इंतत्रार करेगी।

कैप्टन ने कहा कि श्री सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेता खुद को बचाने के लिए उल्टा सीधा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बादल सरकार की तरफ से किये गए दुराचार एक एक करके पंजाब के लोगों के सामने आ रहे हैं जिस करके अकाली निराशा के बहाव में बह कर लोगों को गुमराह करने के लिए सभी किस्म के घटिया दांव-पेच अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली नेताओं ने अपने 10 साल के कुशासन दौरान सभी संभव तरीकों के साथ लोगों पर अत्याचार किया और अब इन करतूतों के सामने आने से डरकर घटिया दाव -पेच अपनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इस समय पर कमीशन अकालियों के खिलाफ लगे अनेकों दोषों को सिद्ध करने के लिए लगे हुए हैं। कैप्टन अरमिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों ने मतदान में पहले ही अकाली सरकार की नीतियों को रद्द कर दिया है और अगर वह ऐसा व्यवहार जारी रखेंगे तो लोग प्रदेश की राजनीति के भले के लिये उनको राजनीति से उठा कर बाहर फेंकने से भी गुरेत्र नहीं करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article