वेस्टइंडीज का सफाया करने के बाद कप्तान शिखर ने मनाया अपनी युवा टीम संग जश्न
सीरीज के शुरुआत में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत की युवा दल वहां जाकर इतिहास रच देगी. लेकिन सभी खिलाड़ी ने अपने पूरे जोश के साथ खेला और भारत का नाम रोशन किया.
04:47 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
भारत ने कल वेस्टइंडीज को उनके घर पर ही 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. जो भारत के सबसे सफल कप्तान और सबसे सफल टीम ने नहीं कर दिखाया वो किया शिखर धवन और उनकी युवा टीम ने. ऐसे कारनामे के बाद तो सेलिब्रेशन तो जोर-शोर सो बनती है. तो कुछ ऐसा ही किया पूरी भारतीय टीम ने मिलकर. जब कल का मुकाबला भारत जीतकर ड्रेसिंग रुम पहुंची तब शिखर अपने साथी सुवा खिलाड़ियों संग जश्न मनाते दिखे.
Advertisement
उन्होंने अपनी टीम को एकत्र किया और जोर-जोर से नारे लगाने शपरू कर दिए. पहले कप्तान कहते हैं- हू आर वी. को बाकि खिलाड़ी कहते हैं चैंपियन. और इस नारे को पूरी टीम ने मिलकर 4 बार दोहराया और मस्ती की.
सीरीज के शुरुआत में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत की युवा दल वहां जाकर इतिहास रच देगी. लेकिन सभी खिलाड़ी ने अपने पूरे जोश के साथ खेला और भारत का नाम रोशन किया. हालांकि कल से 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. ऐसे में पूरे देश को भारतीय टीम से यहीं उम्नीद होगी कि उसे भी भारत 5-0 से ही जीतकर वापस वतन लौटे क्योंकि पहले तो युवा खिलाड़ियों ने मिलकर सभों का दिल जीता पर अब बारी है सिनीयर खिलाड़ीयों की, जोकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सारीज में खेलते नजर आएंगे.
हालांकि भारत के स्टार सिनियर खिलाड़ी विराट कोहली वेस्टइडीज दौरे पर नहीं गए है. उन्होंने इसके लिए आराम लिया है पर वो शायद जिंम्बाब्वे के खिलाफ होने हले तीम मौचों की टी20 सीरीज में खेलते दिख सकते हैं.
Advertisement