Captions for Saree Pics: इन शायरी कैप्शन के साथ साड़ी वाली फोटो को बनाएं खास
इन शायरी वाले कैप्शन के साथ साड़ी में बिखेरें जलवा

तारीफ़ करता था मैं उसकी जुल्फों की,
मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने साड़ी पहन ली

लाल साड़ी पहन कर जब तुम आती हो
सबके दिलों पे फिर कहर ढाती हो

सज गई तन-मन से जब वो साड़ी पहनकर,
गुलाबी रंग गई पल-पल हवाएं उस दिन
Hindi Poetry: “यूं कोई बेवफ़ा…” मोहब्बत पर लिखे गए चुनिंदा शेर
रेशमी धागों का बना जाल कहता था,
इश्क़ की बातें वो ढाल कहता था

मेरे दिल पर इश्क़ का उसने डाला है जाल
वो आज फिर से साड़ी पहन आयी है लाल

साड़ी में छिपी थी वो,
बिल्कुल नदी किनारे खिले फूल की तरह

साड़ी में छिपी थी वो अपनी अदाओं से,
मुझे अपनी ओर खींचती चली आ रही थी

बारिश की बूंदों की तरह चमक रही थी,
नयनों में वो नीली साड़ी पहनकर
Tara Sutaria Saree Looks: यंग गर्ल्स के लिए तारा सुतारिया की साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

Join Channel