टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भाखड़ा नहर में गिरी कार, 3 लोगों के डूबने की आशंका

बीती रात एक कार भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक समेत 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक तो तैरकर वापिस किनारे आ गया जबकि बाकी 3 व्यक्ति कार समेत नहर के गहरे पानी में समा गए है।

02:08 PM Jun 23, 2019 IST | Shera Rajput

बीती रात एक कार भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक समेत 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक तो तैरकर वापिस किनारे आ गया जबकि बाकी 3 व्यक्ति कार समेत नहर के गहरे पानी में समा गए है।

लुधियाना, श्री आनंदपुर साहिब :  बीती रात एक कार भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक समेत 4  लोग सवार थे, जिनमें से एक तो तैरकर वापिस किनारे आ गया जबकि बाकी 3 व्यक्ति कार समेत नहर के गहरे पानी में समा गए है। घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोर मोके पर पहुंचे जिन्होंने नहर में डूबे तीनों लोगों को ढूंढने का प्रयास जारी रखा।  
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा गगुवाल पावर हाउस के पास घटित हुआ। डूबे गए नौजवानों को बीबीएमबी और पुलिस के गोताखोरों ने सरगर्मी से ढूंढा जा रहा है। इस हादसे का शिकार हुए नौजवानों की पहचान हुई है। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार को अनूप सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी सवाड़ा तहसील श्री आनंदपुर साहिब चला रहा था जबकि हरप्रीत निवासी चिताड़ा जिला ऊना, गगनदीप सिंह पुत्र जुगिंद्र सिंह और परमिंद्रपाल सिंह पुत्र कांशीराम निवासी बरारी बिकापुर तहसील श्री आनंदपुर साहिब उनके साथ बैठे थे। 
पुलिस का कहना है कि इस हादसे के बाद  गगनदीप सिंह उर्फ बंटी नामक नौजवान तैरकर बाहर निकल आया जबकि बाकी नौजवानों के तेज बहाव में डूबने की आशंका बरकरार है। 
सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Next Article