Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कार चालक ने मारी पुलिस की बाइक को टक्कर, हवलदार की मौत

NULL

11:53 AM Sep 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

गोहाना: गोहाना सफीदों रोड पर गांव राना खेड़ी के पास एक आई 20 गाड़ी ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात मुलाजिम की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहूंचकर शव को अपने क4जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल मे भिजवा दिया और मृतक के परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

मतृत सेना से सेवानिवृत होकर हरियाणा पुलिस ने सिपाई के पद पर सरफाबाद चौकीं में तैनात था और सफीदों थाने मेें डाक देकर वापिस चौंकी में लौट रहा था। जानकारी के अनुसार अजय जीन्द जिले के सफीदों उपमंडल सफीदों के गांव धड़ोली गाव का रहने वाला था और दो साल पहले हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर भर्ती हुआ था और इस समय जींद जिले के सरफाबाद चौंकी में ( स्पेशल पुलिस ऑफिस) के पद पर तैनात था कल सांय अजय सरकारी बाईक से सफीदों थाने मे डाक लेकर गया था और थाने का काम कर सफीदों से सरफाबाद चौंकी की तरफ बाईक से वापस आ रहा था की रास्ते मे रानाखेड़ी गांव के पास एक आई 20 गाड़ी ने अजय की बाईक को पीछे से टक्कर मार दी।

जिस मे अजय की मौके पर ही मोत हो गई घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को तड़के ग्रामीणों ने अजय का शव पड़ा देखा तो चौंकी में इसकी सूचना दी। इस बारे में सिटी एसएचओ कुलदीप देशवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपी की तलाश भी कर ली जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article