टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

संगरूर में कार सवार रेलवे बोर्ड सदस्य व पत्नी पर घात लगाकर हमला, दोनों की मौत

संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर सरकारी रणबीर कालेज के समीप सरदार बस्ती गली नंबर-4 के बाहर कार सवार अकाली दल समर्थक व रेलवे बोर्ड के सदस्य

03:07 PM Sep 04, 2018 IST | Desk Team

संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर सरकारी रणबीर कालेज के समीप सरदार बस्ती गली नंबर-4 के बाहर कार सवार अकाली दल समर्थक व रेलवे बोर्ड के सदस्य

लुधियाना-संगरूर : संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर सरकारी रणबीर कालेज के समीप सरदार बस्ती गली नंबर-4 के बाहर कार सवार अकाली दल समर्थक व रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा उनकी पत्नी की घात लगाकर बैठे व्यक्तियों ने तेजधार हथियार व गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने दंपती को कार से निकालकर मौत के घाट उतारा।

रेलवे बोर्ड के सदस्य का शव जहां सडक़ पर ओंधे मुंह गिरा मिला, वहीं पत्नी का शव सडक़ किनारे गंदे नाले की पुलिया की दीवार के समीप पड़ा था। हमले के दौरान दंपती फोन पर अपने परिजनों को इसकी सूचना देने की कोशिश में थे, क्योंकि दोनों के हाथ में मोबाइल फोन मिले।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने एक पूर्व कांग्रेसी पार्षद समेत चार व्यक्तियों पर हत्या मामला दर्ज कर लिया। हत्या का कारण पांच लाख रुपये के लेन-देन को बताया गया है।

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा इस्तीफा देने की बनी संभावनाएं

रेलवे बोर्ड सदस्य चरणजीत कुमार गर्ग प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करते थे। वह कैप्टन कर्मसिंह नगर अपनी पत्नी पूजा गर्ग के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर रविवार रात्रि करीब 10:45 बजे पटियाला गेट बाजार की तरफ जा रहे थे। संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर सरकारी रणबीर कालेज के समीप पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया व कार से उतार कर दोनों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

हत्यारों ने तेजधार हथियार से वार करने के बाद दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में पूर्व कांग्रेसी पार्षद समेत चार व्यक्तियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया व उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article