Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बच्ची की देखरेख के लिए रखी गई केयरटेकर ने दरिंदगी की हदें फांदी , मामला दर्ज

NULL

10:53 AM Feb 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- कपूरथला : कपूरथला शहर के बीचों-बीच बसे शर्मा कॉलोनी में रहने वाली 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसकी ‘आया ’ ने ना केवल दरिंदगी की हदें पार की बल्कि जमकर पिटाई के बाद मुकर भी गई। वीडियो वायरल और बच्ची के अभिभावकों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के उपरांत पुलिस ने मामले को हाथ में लेकर जांच शुरू करने के बाद आज उसे गिरफतार कर लिया।

वायरल वीडियो में केयरटेकर के रूप में रखी गई महिला हाथों में छड़ी लेकर बार-बार बच्ची पर वार करती दिखाई देती है। वीडियो में बच्ची को सिर के बालों से पकडक़र उसके पांवों, टांगों और कूल्हों पर परहार करती दिखाई देती है और मासूम रोने के सिवा कुछ नहीं कर पाती।

बच्ची नवप्रीत कौर के पिता सुखदेव सिंह निवासी शर्मा कालोनी ने थाना सिटी की पुलिस को बताया कि वह सुल्तानपुर लोधी में दुकान चलाते हैं और उनकी पत्नी प्राइवेट नौकरी करती है। बच्ची नवप्रीत कौर की दादी करीब तीन महीने से विदेश में रह रही है। बच्ची की देखरेख व घर की सफाई के लिए के लिए करीब दो महीने पहले मोहल्ला महताबगढ़ निवासी प्रवीण कौर को रखा हुआ था। करीब 10 दिन पहले उन्हें शक हुआ कि उनकी बेटी सहमी रहती थी और शरीर पर छड़ी के कई निशान थे।

उन्होंने मामले की जानकारी के लिए मोबाइल फोन कैमरा आन करके टीवी के पास रख कर बाजार चले गए। जब वह वापस आकर मोबाइल में हुई रिकार्डिंग को देखा तों पता चला कि उनकी बेटी के साथ केयर टेकर प्रवीण कौर मारपीट कर रही है। इसके बाद उन्होंने घटना संबंधी थाना सिटी के एसएचओ गब्बर सिंह को सूचना दी। एसएचओ गब्बर सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच के बाद उसे गिरफतार कर लिया।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article