बॉलीवुड एक्ट्रेस Ameesha patel के खिलाफ केस दर्ज, एक्ट्रेस पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
एक्ट्रेस अमीषा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।जहां एक्ट्रेस पर ये आरोप है कि अमीषा ने आयोजन के लिए पूरे पैसे लिए, लेकिन अधूरा परफॉर्मेंस कर के वहीं से चली गईं।
05:07 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले की बड़े पर्दे से दुरी बना ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो आज भी छाई रहती हैं। और आए दिन एक्ट्रेस की कंट्रोवर्सी के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे में अमीषा पटेल अब एक और मुशीबत में फस्ती हुई नजर आ रही हैं। दरसअल एक्ट्रेस अमीषा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।जहां एक्ट्रेस पर ये आरोप है कि अमीषा ने आयोजन के लिए पूरे पैसे लिए, लेकिन अधूरा परफॉर्मेंस कर के वहीं से चली गईं।वही इसी आरोप में समाजसेवी सुनिल जैन ने एक्ट्रेस के खिलाफ शकायद दर्ज करवाई है। वहीं इस मामले पर एक्ट्रेस ने भी अपना पक्ष रखा है और ऑर्गनाइज़र्स पर खराब व्यवस्था का आरोप लगाया है। साथ ही अमिषा का तो ये भी कहना है कि उन्हें उस इवेंट में जान का खतरा तक महसूस हुआ। तो क्या हुआ था पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Advertisement
एक्ट्रेस पर लगा धोखाधड़ी का इल्जाम
दरअसल, शनिवार यानी 23 अप्रेल को अमिषा को एक इवेंट में परफॉर्म करना था। वही खबरों के मुताबिक अमिषा वहां तय समय से लेट पहुंचीं और सिर्फ 5 मिनट डांस कर के चली गईं।वही अब एक्ट्रेस के इस रवैये से समिति भी नाराज है। और समाजसेवी सुनिल जैन ने अमीषा पटेल के खिलाफ खण्डवा के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
जहां एक तरफ एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वहीं दूसरी तरफ अमीषा भी ट्वीट कर ऑर्गनाइज़र्स पर बुरी तरह भड़की हैं।अमीषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नवचंडी महोत्सव 2022 में कल 23 अप्रैल को खंडवा शहर, मध्य प्रदेश में अटेंड किया। फ्लैश एंटरटेनमेंट और श्री अरविंद पांडे द्वारा बहुत..बहुत…बहुत बुरा आयोजन किया गया। मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, लेकिन मैं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की।
एक्ट्रेस की ये हैं अपकमिंग मूवी
Advertisement