W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने के संबंध में मामला दर्ज

भोपाल शहर में बस रैपिड ट्रैंजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के बस स्टॉप की एक टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर हाल ही में आपत्तिजनक पॉर्न वीडियो चलने के मामले में साइबर सेल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

02:44 PM Nov 22, 2019 IST | Shera Rajput

भोपाल शहर में बस रैपिड ट्रैंजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के बस स्टॉप की एक टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर हाल ही में आपत्तिजनक पॉर्न वीडियो चलने के मामले में साइबर सेल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने के संबंध में मामला दर्ज
Advertisement
भोपाल शहर में बस रैपिड ट्रैंजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के बस स्टॉप की एक टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर हाल ही में आपत्तिजनक पॉर्न वीडियो चलने के मामले में साइबर सेल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
Advertisement
यह पॉर्न वीडियो शहर के विद्या नगर इलाके के टिकट वेडिंग मशीन पर 28 अक्टूबर को करीब 30 सेकेंड तक चला, लेकिन दो दिन पहले ही यह मामला प्रकाश में आया है।
Advertisement
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, ‘‘इस संबंध मे हमने मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है।’’
बीसीएलएल भोपाल नगर निगम के स्वामित्व वाली कंपनी है। यह कंपनी शहर की बस रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर पर बसों को संचालन करने के साथ-साथ बीआरटीएस के इन बस स्टॉपों का रखरखाव भी करती है।
उन्होंने कहा कि यह पॉर्न वीडियो विद्या नगर इलाके के बस स्टॉप कर 28 अक्टूबर को करीब साढ़े बारह बजे टिकट वेडिंग मशीन की स्क्रीन में करीब 30 सेकेंड तक कथित रूप से दिखाई दिया था।
सिंह ने बताया, ‘‘इन टिकट वेडिंग मशीनों को केवल पासवर्ड के जरिए आपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इन टिकट वेडिंग मशीनों का पासवर्ड पिछले तीन सालों से बदला नहीं है। संदेह कि इन मशीनों को आपरेट करने वाले किसी वर्तमान या पूर्व कर्मचारी ने ऐसी हरकत की हो।’’
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×