PM की सुरक्षा में कथित चूक का मामला : SC द्वारा गठित समिति के सदस्य फिरोजपुर पहुंचे
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई कथित चूक की जांच करने के लिए रविवार को यहां पहुंची। इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया है।
11:52 PM Feb 06, 2022 IST | Shera Rajput
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई कथित चूक की जांच करने के लिए रविवार को यहां पहुंची। इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया है।
पांच फरवरी को फिरोजपुर-मोगा रोड पर प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट के लिए फंसा रहा
समिति के सदस्य फिरोजपुर-मोगा रोड पर पियारियाना गांव के समीप उस फ्लाईओवर पर गये जहां प्रधानमंत्री का काफिला पांच फरवरी को करीब 20 मिनट के लिए फंसा रहा था। वे घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए लगभग आधे घंटे तक वहां रहे।
दल ने उस दिन हुए घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए रैली स्थल और फिरोजशाह गांव का दौरा किया।
प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में कथित तौर पर किसानों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था जिसके बाद वह एक रैली समेत किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बगैर पंजाब से लौट आए थे।
Advertisement
Advertisement

Join Channel