सीतलकूची में गोलीबारी का मामला : सीआईडी ने थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की
पश्चिम बंगाल में कूच बिहार के सीतलकूची इलाके में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ के जवानों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी के दल ने बृहस्पतिवार को माथाभंगा थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की।
12:57 AM May 07, 2021 IST | Shera Rajput
पश्चिम बंगाल में कूच बिहार के सीतलकूची इलाके में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ के जवानों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी के दल ने बृहस्पतिवार को माथाभंगा थाने के जांच अधिकारी से पूछताछ की।
सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि घटना के संबंध में जांच अधिकारी का बयान दर्ज किया गया।
सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच कर रहे अधिकारी माथाभंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक से भी पूछताछ करने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि सीआईडी के डीआईजी कल्याण मुखोपाध्याय के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) भी बनायी गयी है।
Advertisement
Advertisement