नशे के मामले में पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज
NULL
लुधियाना- जगराओं : यहां के मुहल्ला फिलिगेट में बीती रात उस समय हंगामा हो गया, जब इसी मोहल्ले में रहने वाले एक पूर्व कांग्रेसी कौंसलर के घर पर पुलिस ने रेड की। दरअसल पुलिस के पास गुप्त सूचना थी कि पूर्व कांग्रेसी कौंसलर के घर पर शहर के कई नामवर लोग इक्कठे होकर अक्सर जुआ खेलते हैं और आज रात भी यह लोग इक्कठे होकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने जब रेड की तो मौके पर पुलिस ने ताश से जुआ खेलते 10 लोगों को काबू किया और मौके पर ही उनसे पुलिस ने 98000 की रकम भी बरामद की, जो यह लोग जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
जगराओं थाना सिटी में खड़े यह सभी लोग इलाके के नामवार लोग हैं जो अपने शौंक के चलते अक्सर इक्कठे होकर जुआ खेलते हैं और इस खेल में अक्सर इनकी हार जीत लाखों में हो जाती है, अब पकड़े जाने पर जहाँ बाकी लोग अपना चेहरा छुपाते नजर आये, वही पर काबू किये गए पूर्व कांग्रेसी कौंसलर चन्दर प्रकाश मोजु बिना किसी बात की परवाह किये बाकी लोगो को फोटो खिंचवाने के लिए आगे आने को कहते नजर आये।
उल्लेखनीय है किसी साबका कांग्रेसी कौंसलर पर पहले भी नशा सप्लाई करने के कई केस चल रहे हैं और अब फिर यह साबका कांग्रेसी कौंसलर एक बार फिर जुए के मामले को लेकर चर्चा में आ गया है। इस पूरे मामले के बारे में जगराओं सिटी थाना के एसएचओ इंदरजीत ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर यह रेड की थी।
और मौके पर दस लोगो को काबू किया है और उनसे मौके पर 98000 की नगद राशि है और अब इनसे और भी पूछताछ की जा रही है कि इस से पहले भी इनके साथ और कौन कौन से लोग पूर्व कौंसलर के घर जुआ खेलने के लिए आते हैं और हो सकता है कि अगली पूछताछ में और भी कई खुलासे हो जाएँ।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।