'अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां.......', विवादित टिप्पणी करने वाले कव्वाल पर केस दर्ज
कव्वाल ने मंच से देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए विवादित बयानबाज़ी करते हुए हिंदुस्तान का नक्शा बदलने की बात कही गई थी।
01:10 PM Mar 31, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के रीवा में उर्स के दौरान एक कव्वाल ने हिंदुस्तान और प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। मामले में कानपुर के कव्वाल नवाज़ शरीफ के खिलाफ केस दर्ज किया है। कव्वाल ने मंच से देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए विवादित बयानबाज़ी करते हुए हिंदुस्तान का नक्शा बदलने की बात कही गई थी।
Advertisement
दरअसल, 28 मार्च को मनगवां मलकपुर तलाब में ईदगाह एवं उर्स कमेटी द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया था। जिसमें कानपुर के नवाज शरीफ को श्रोताओं का मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान शरीफ ने कहा कि मोदीजी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाहजी कहते हम हैं, अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां था, कहां है, कहां पर बसा था, पता नहीं चलेगा।
राज्यसभा के 72 सांसदों के रिटायरमेंट पर बोले PM मोदी-चारों दीवारों में पाया हुआ सब कुछ चारों दिशा में ले जाएं
कव्वाल शरीफ का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे और कव्वाल एवं उर्स कमेटी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया था और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने इनकी शिकायत पर कव्वाल शरीफ परवाज और उर्स कमेटी के आयोजक सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस 153, 505/2, 298 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की 153, 505(2), 298 धाराओं पर राजद्रोह, धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसे आदि मामले दर्ज किए है। पुलिस ने कव्वाल शरीफ परवाज के अलावा उर्स कमेटी ईदगाह के आयोजकों को भी दोषी माना है और उन पर भी मामले दर्ज किए।
Advertisement