Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैश फॉर क़्वेरी मामला: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के वकील केस से हुए अलग

03:31 PM Oct 20, 2023 IST | R.N. Mishra

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ के खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सांसद महुआ ने में दुबे के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था। शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को इस मामले की सुनवाई के दौरान महुआ की पैरवी कर रहे वकील ने खुद को इस केस से अलग कर लिया। अब इस मामले की सुनवाई टल गई है। मामले की अगली सुनावाई 31अक्टूबर को होगी।

 

महुआ के वकील ने इम मामले में हितों के टकराव की बात कहते हुए इस केस की आगे कोई भी पैरवी करने से इंकार कर दिया. दरअसल महुआ मोइत्रा के मित्र और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई महुआ के निजी मित्र रह चुके हैं और उन्होंने कोर्ट को बताया कि महुआ के वकील गोपाल शंकरनारायण ने देहद्राई को कॉल करके मामला वापस लेने को कहा जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है. ऐसे में जज ने कहा, अगर ऐसा है तो शंकरनारायण इस मामले की पैरवी कैसे कर सकते हैं। इसके बाद गोपाल शंकरनारायण ने अपने आप को इस मामले से अलग कर लिया।

कोर्ट में जय अनंत देहद्राई ने जब अपनी बात रखनी शुरू की तो उन्होंने कहा कि महुआ के लिए जो वकील हैं गोपाल शंकरनारायण उन्होंने कल रात देहद्राई को फोन किया था और ये ऑफर किया था कि अपना कुत्ता भी वापस ले लो और मुकदमा भी वापस ले लो। जिसके बाद महुआ के वकील से जज ने पूछा कि मध्यस्तता भी कर रहे हैं और पैरवी भी करने आये हैं, ये बात तो सही नहीं है। जिसके बाद सांसद महुआ के वकील गोपाल शंकर नारायण ने खुद को केस से अलग कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article