For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

UPI पेमेंट्स पर मिलेगा 7500 रूपए का कैशबैक, आप भी उठा सकते इसका लाभ

07:05 AM Oct 02, 2024 IST | Pannelal Gupta
upi पेमेंट्स पर मिलेगा 7500 रूपए का कैशबैक  आप भी उठा सकते इसका लाभ
UPI Cashback offer: आज के समय डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजना और लेना हमारे लिए बहुतआसान हो गया है। पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे के साथ ऑनलाइन बैंकिंग आसान और फायदेमंद हो चुका है। इस बीच एक ऐसा ऑफर आया है, जिसके तहत यूपीआई पेमेंट करने पर आपको 7500 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

Highlights

  • UPI पेमेंट्स पर मिलेगा 7500 रूपए का कैशबैक
  • कम से कम 500 रुपये का डेबिट ट्रांजैक्शन करना जरूरी
  • अकाउंट में 25000 रुपये तक बैलेंस होना जरूरी

UPI पेमेंट्स पर बड़ा ऑफर

तेजी से डिजिटल होते इंडिया में अधिकांश युवा कैश कैरी करना छोड़ चुके हैं और ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर हैं। निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक की ओर से 'हैप्पी सेविंग अकाउंट' लॉन्च किया है। हैप्‍पी सेविंग्‍स अकाउंट (Happy Savings Account) आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस सेविंग अकाउंट की खास बात यह है कि इस अकाउंट के जरिए यूपीआई लेनदेन करने पर आपको 7500 रुपये का तक का कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक केवल केवल डेबिट लेनदेन पर ही बैंक द्वारा दिया जाएगा।

UPI करने पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये का कैशबैक, ऐसे मिलेगा लाभ - Dcb bank  give 7500 rupees cashaback to customer on upi transaction tutd

UPI ट्रांजैक्श पर कैशबैक

डीसीबी बैंक ने हैप्पी सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है, जिसके जरिये यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कस्टमर को 7500 रुपये तक का फायदा मिलेगा। डीसीबी बैंक के अनुसार, यह कैशबैक केवल डेबिट ट्रांजैक्शन पर ही मिल सकता है। डीसीबी बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हैप्पी सेविंग अकाउंट ये यूपीआई के जरिए डेबिट लेनदेन करने पर एक वित्त वर्ष में 7500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।

 कैसे मिलेगा ऑफर का लाभ?

7500 रुपये तक का कैशबैक अगर आप भी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए कम से कम 500 रुपये का डेबिट ट्रांजैक्शन करना जरूरी है। इसके साथ ही, आपके अकाउंट में कम से कम 25000 रुपये तक का बैलेंस होना जरूरी है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, तीन महीने में किये गए ट्रांजैक्शन और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। हैप्पी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में अधिकतम 625 रुपये और साल में अधिकतम 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

UPI करने पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये का कैशबैक, ऐसे मिलेगा लाभ - Dcb bank  give 7500 rupees cashaback to customer on upi transaction tutd

कैशबैक के अलावा अन्य सुविधाएं

डीसीबी के हैप्पी सेविंग अकाउंट में कैशबैक के साथ कई और फायदे बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को दिए जाएंगे। इस खाते के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ पर्सनल बैंकिंग और डीसीबी मोबाइल बैंकिंग का फायदा भी आपको मिलेगा। इसके अलावा आप डेबिट कार्ड से डीसीबी बैंक से किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड लेनदेन कर सकते हैं।

पुराने यूजर्स के लिए भी ऑफर

डीसीबी बैंक की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार अगर आप इस बैंक के पुराने खाताधारक हैं, तो भी आप कैशबैक की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको करना बस इतना है कि आप अपने अकाउंट को हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर करा लें। तब आपको भी इस ऑफर के फायदे ले पाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×