बिल्ली ने की फांसी लगाने की कोशिश, यूजर कहने लगे 'डिप्रेशन में है बिल्ली', वीडियो हुआ Viral
वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @kasutta_en ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाई देता है कि, एक बिल्ली फ्रिज पर कुछ पकड़े खड़े होती है, मानो वे वहां कुछ ढूंढ रही हो। लेकिन तभी ऐसा होता है कि सब शौक हो जाते है।
05:42 PM Sep 05, 2023 IST | Ritika Jangid
Advertisement
कैट लवर्स की दुनिया में कमी नहीं है। कुछ लोगों को बिल्ली इतनी पसंद होती है कि उन्हें जब भी सोशल मीडिया पर कैट से जुड़ी कोई पोस्ट दिखती है कि वे उसे शेयर करना नहीं भूलते है। अब भाई करें भी क्यों ना, जब बिल्लियों के वीडियो होते ही इतने मजेदार है। सोशल मीडिया पर बिल्लियों के ऐसे कई वीडियो है, जहां उनकी हरकतें देख कर इंसान अपना पेट पकड़ कर हंसने के लिए मजबूर हो जाएं। और शायद ये ही वजह है कि बिल्लियों के मालिक उनके साथ हमेशा कैमरा ऑन किए रहते है। क्योंकि कौन जानता है कि कब बिल्लियां ऐसी हरकतें कर दें कि उन्हें रिकार्ड कर लिया जाए। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली ने कुछ ऐसा कर दिया, कि लोग भी शौक हो गए।
Advertisement

Advertisement
बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @kasutta_en ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाई देता है कि, एक बिल्ली फ्रिज पर कुछ पकड़े खड़े होती है, मानो वे वहां कुछ ढूंढ रही हो। लेकिन तभी ऐसा होता है कि सब शौक हो जाते है। बता दें, बिल्ली यहां एक रस्सी लेती है और खुद के गले में डालकर उसे लटक जाती है, जैसे कोई व्यक्ति फांसी लगा रहा हो। तभी कैट का मालिक पीछे से चिल्लाता है।
Advertisement
वीडियो के सामने आने के बाद सैकडों की संख्या में लोग इस पर कमेंट करने लगे। कुछ लोग कैट के लिए बुरा मनाने लगे तो वहीं कुछ लोग पूछने लगे कि अब ये बिल्ली कैसी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “वे लोग झूठ नहीं कह रहे थे, जब उन्होंने कहा कि बिल्लियां अपने मालिक के जैसी भावनाओं को एक्सपीरियंस करती है”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “अब बिल्ली भी डिप्रेस्ड है”। जबकि दूसरा यूजर लिखता है-“अगर कैट का ऑनर वहां मौजूद नहीं होता तो क्या होता”।

Join Channel