मवेशी तस्करी घोटाला : TMC नेता अनुब्रत मंडल से जेल में कर सकती है CBI
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गिरफ्तार नेता अनुब्रत मंडल से पूछताछ के लिए मंगलवार को आसनसोल जेल पहुंच सकती है।
12:02 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को पूछताछ के लिए आसनसो ल जेल पहुंच सकती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार रात कोलकाता से आसनसोल पहुंची।
Advertisement
कई स्थानों पर छापेमारी की दस्तावेज जब्त
एक अधिकारी ने कहा, “हमारे अधिकारी उस जेल का दौरा करेंगे, जहां मंडल बंद हैं। हमें उनसे नयी जानकारी मिलने की उम्मीद है।”सीबीआई ने कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच में केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप में टीएमसी की बीरभूम इकाई के जिलाध्यक्ष मंडल को गिरफ्तार किया है।मंडल की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने बीरभूम जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की और विभिन्न दस्तावेज जब्त किए।
Advertisement
Advertisement