टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सावधान: फालूदा लवर्स देख लें ये वीडियो, काजू-किशमिश के बीच मिला कीड़ा

11:32 AM Mar 29, 2024 IST | Pratibha
Lucknow Lulu Mall Falooda Viral

Lucknow Lulu Mall Falooda Viral : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। हालांकि ये खबर जानकर आप भी थोड़े हैरान हो जाएंगे। वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी (Lucknow Lulu Mall Falooda Viral) में स्थित लुलु मॉल का है। अगर आप भी फालूदा खाना पसंद करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें।

Advertisement

Lucknow Lulu Mall Falooda Viral

यूपी के एक मॉल में भयंकर लापवारवाही

वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जिसमें फालूदा बेचने वाले दुकानदार की भयंकर लापरवाही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ के प्रसिद्द लूलू मॉल का है। वीडियो में फालूदा खाने पहुंचे लोगों (Lucknow Lulu Mall Falooda Viral) की हालत तब खराब हो गई, जो उन्होंने ड्रायफ्रूट्स खाते वक्त कीड़ा देखा। इसके बाद दुकानदार की भी हालत खराब हो गई, वह लगातार एक ही बात कहता रहा।

Lucknow Lulu Mall Falooda Viral

फालूदा में मिला कीड़ा

उत्तर प्रदेश के एक लुलु मॉल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि तुम लोग ये मॉल में क्या करवा रहे हो? बच्चे भी इसे खा रहे हैं। दरअसल फालूदा के साथ दिए गए ड्रायफ्रूट्स में कीड़े दिखाई दिए थे। यह सुनकर दुकानदार की हालत खराब हो गई। उसने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया और तो और वह यही कहता रहा कि मैं दूसरा बनवा देता हूं, वीडियो मत बनाइये। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर (Lucknow Lulu Mall Falooda Viral) सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े मॉल में इतनी बड़ी लापवारवाही क्यों बरती जा रही हैं और इसके लिए जिम्मेदार कौन है? यह स्थिति इसलिए भी और भी खतरनाक है कि लुलु मॉल में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ घूमने पहुंचते है और बच्चे भी इस दुकान से आइसक्रीम और फालूदा जरूर खाते होंगे।

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @1947_nitin नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया

वीडियो देखने के बाद कुछ आया लोगों का रिएक्शन

वीडियो सामने आने के बाद क्या बोले लोग? एक ने लिखा कि बताओ लुलु मॉल में ये आइसक्रीम वाले कीड़ा भी खिला रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि लखनऊ के फ़ूड सेफ्टी अफसर सो रहे हैं क्या? पहली कार्रवाई तो उनके ऊपर होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि अगर ये फालूदा के पैसे लेकर कीड़ा फ्री में खिला रहा है तो गलत है, इस पर (Lucknow Lulu Mall Falooda Viral) कार्रवाई होनी ही चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि नाम बड़े और दर्शन छोटे! एक अन्य ने लिखा कि लखनऊ फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट घोर लापरवाही कर रहा है और बच्चों के साथ ही साथ लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इस आइसक्रीम वाले की दुकान बंद हो जानी चाहिए। फिलहाल आप इस वीडियो को देखने के बाद क्या कहेंगे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article