CBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ किया मामला दर्ज, 55 लाख रुपये की नकदी बरामद
CBI अधिकारी रिश्वत मामले में फंसा, 55 लाख की नकदी मिली
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया और 55 लाख रुपये की नकदी बरामद की, एक अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया। अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने अपने ही डिप्टी एसपी के खिलाफ विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोपों पर मामला दर्ज किया, जो उनके द्वारा की जा रही जांच के दायरे में थे। अधिकारी ने दावा किया कि आरोपी लोक सेवक खातों और हवाला चैनलों के माध्यम से रिश्वत के पैसे का लेन-देन करने के लिए विभिन्न बिचौलियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा था।
सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली सहित 20 विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली है। अधिकारियों के अनुसार, तलाशी में हवाला के ज़रिए भेजी गई 55 लाख रुपए की नकदी, 1.78 करोड़ रुपए के निवेश को दर्शाने वाले संपत्ति के कागजात और 1.63 करोड़ रुपए के लेन-देन को दर्शाने वाली बुक एंट्रीज़ के अलावा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। आगे की जांच जारी है।
सीबीआई की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 31 दिसंबर को सीबीआई कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के तत्कालीन सहायक आयुक्त (सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी) रायभरपु वेंकट लक्ष्मी (आरवीएल) नरसिम्हा राव और उनकी पत्नी रायभरपु गौरी रत्नम सहित दो आरोपियों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन साल के कारावास और कुल दो लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।