W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पशु तस्करी मामला में अनुव्रत मंडल के करीबी व्यवसायी से CBI ने की पूछताछ

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल के बेहद करीबी माने जाने वाले एक व्यवसायी से बुधवार को पूछताछ की।

04:35 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल के बेहद करीबी माने जाने वाले एक व्यवसायी से बुधवार को पूछताछ की।

पशु तस्करी मामला में अनुव्रत मंडल के करीबी व्यवसायी से cbi ने की पूछताछ
Advertisement
पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल के बेहद करीबी माने जाने वाले एक व्यवसायी से बुधवार को पूछताछ की।सीबीआई ने मामले में कई लोगों से पूछताछ कर ली है और अभी भी जांच जारी है।
Advertisement
CBI ने NEET एग्जाम में धांधली करने वाली गैंग पकड़ी, मास्टरमाइंड समेत 8  गिरफ्तार - CBI unearths racket involved in manipulating NEET exam arrests  eight including mastermind ntc - AajTak
अधिकारियों ने बताया कि पशु तस्करी मामले में यह पूछताछ की गई।उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बीरभूम स्थित एक व्यवसायी राजीव भट्टाचार्य को तलब किया और उनके मंडल से जुड़े होने को लेकर सवाल किये।मंडल को पिछले महीने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह एजेंस की न्यायिक हिरासत में आसनसोल सुधारगृह में बंद हैं।भट्टाचार्य अपराह्न दो बजे बोलपुर में सीबीआई शिविर कार्यालय पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×