Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीबीआई ने हुड्डा, ययूपीएससी सदस्य से पूछताछ की

NULL

07:02 PM Jun 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

सीबीआई ने पंचकुला में आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा और यूपीएससी सदस्य छत्तर सिंह से पूछताछ की। यह पूछताछ 14 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में हुई | इन आबांटनों के वक्त छत्तर सिंह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे। हुड्डा और सिंह को यहां सीबीआई के मुख्यालय में जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया था। यह मामला हुड्डा के मुख्यमंत्रित्व काल में 14 औद्योगिक भूखंड के आवंटन में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई की प्राथमिकी से संबंधित है।

Advertisement

प्राथमिकी के अनुसार प्रावधानों में कथित तौर पर हेराफेरी कर 14 लोगों को औद्योगिक भूखंड दिए गए थे। इन कथित अनियमिताओं में आवेदन जमा करने की तारीख समाप्त होने के बाद भी लोगों को अपने आवेदन जमा करने की अनुमति दिया जाना शामिल है। प्राथमिकी के अनुसार आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख छह जनवरी 2012 थ् जबकि 14 लोगों ने अपने आवेदन 24 जनवरी 2012 को जमा कराए थे। इस मामले में हुड्डा के अलावा सेवानिवृत्त आईएसएस अधिकारी डीपीएस नगल, एस सी कंसल, बी बी तनेजा के नाम भी हैं। आरोप है कि जिन लोगों को भूखंड आवंटित किए गए, वे सभी लोग तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं, नौकरशाहों और अन्य प्रभावशाली लोगों से संबंधित हैं।

Advertisement
Next Article