Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CBI ने अवैध कोयला तस्करी मामले में बिजनेसमैन के घर पर मारा छापा

सीबीआई ने शुक्रवार को कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच के सिलसिले में कोलकाता में बिजनेसमैन रणधीर कुमार बरनवाल से जुड़े कई स्थानों की तलाशी ली।

02:22 PM Feb 26, 2021 IST | Desk Team

सीबीआई ने शुक्रवार को कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच के सिलसिले में कोलकाता में बिजनेसमैन रणधीर कुमार बरनवाल से जुड़े कई स्थानों की तलाशी ली।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी से पूछताछ के तीन दिन बाद सीबीआई ने शुक्रवार को कोयला तस्करी मामले में अपनी जांच के सिलसिले में कोलकाता में बिजनेसमैन रणधीर कुमार बरनवाल से जुड़े कई स्थानों की तलाशी ली। जांच से जुड़े एजेंसी के एक सूत्र ने बताया, सीबीआई की टीम यहां बरनवाल के आवासीय परिसर में तलाशी ले रही है। उन्होंने कहा कि लेन-देन से संबंधित कुछ मामलों में उनकी भागीदारी की बात सामने आने के बाद एजेंसी ने ये कार्रवाई की। सीबीआई ने सोमवार और मंगलवार को रुजीरा बनर्जी और उनकी बहन मेनका गंभीर से पूछताछ की थी। 
Advertisement
पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने कोयला तस्करी के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई व काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज करने के बाद 28 नवंबर को सीबीआई की कई टीमों ने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 स्थानों पर कोयला तस्करी के रैकेट के संबंध में छापेमारी की थी। 19 फरवरी को सीबीआई ने कोयला माफिया जयदेव मंडल के घर सहित पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली थी।
Advertisement
Next Article