IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली HC पहुंची CBI
बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार द्वारा एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने और तेजस्वी यादव का दामन थमने के बाद सीबीआई आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तेजी दिखा रही है।
03:56 PM Sep 17, 2022 IST | Desk Team
बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार द्वारा एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने और तेजस्वी यादव का दामन थमने के बाद सीबीआई आईआरसीटीसी घोटाला मामले में तेजी दिखा रही है। सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस मामले में मिली जमानत का विरोध करते हुए दिल्ली हाई का रुख किया है।
Advertisement
सीबीआई ने दिल्ली हाई का रुख करते हुए आईआरसीटीसी घोटाला मामले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मिली जमानत रद्द करने की मांग की है सीबीआई का कहना है कि तेजस्वी यादव जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। मामले में स्पेशल जज ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया।
कोर्ट ने तेजस्वी यादव से पूछा कि सीबीआई याचिका को देखते हुए क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए।आईआरसीटीसी घोटाले में अभी तेजस्वी यादव जमानत पर है, और विहार के उप मुख्यमंत्री पद पर भी है। बताया गया कि वह इस मामले में आरोपित है। सीबीआई अच्छे तरीके से मामले की जांच कर रही है।
Advertisement