For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्वत मामले में CBI ने गेल के निदेशक के खिलाफ मामला किया दर्ज , 5 गिरफ्तार

सीबीआई ने 50 लाख रुपये से अधिक के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल के निदेशक (विपणन) ई एस रंगनाथन के खिलाफ मामला दर्ज किया है

01:33 AM Jan 16, 2022 IST | Shera Rajput

सीबीआई ने 50 लाख रुपये से अधिक के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल के निदेशक (विपणन) ई एस रंगनाथन के खिलाफ मामला दर्ज किया है

रिश्वत मामले में cbi ने गेल के निदेशक के खिलाफ मामला किया दर्ज   5 गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो  ने 50 लाख रुपये से अधिक के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल के निदेशक (विपणन) ई एस रंगनाथन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कथित बिचौलिये तथा कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
सीबीआई ने करीब आठ स्थानों पर मारे छापे 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथित रिश्वत का मामला महारत्न कंपनी द्वारा विपणन किए जाने वाले पेट्रो केमिकल उत्पादों को खरीदने वाली निजी कंपनियों को छूट देने से संबंधित है।
सीबीआई ने शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित रंगनाथन के कार्यालय और नोएडा के सेक्टर 62 स्थित उनके आवास सहित करीब आठ स्थानों पर छापे मारे।
Advertisement
सीबीआई का दावा – 1.3 करोड़ रुपये नकद बरामद कर चुकी है
सीबीआई का दावा है कि वह अब तक रंगनाथन के परिसर से 1.3 करोड़ रुपये नकद बरामद कर चुकी है।
अधिकारियों ने कहा कि रंगनाथन के अलावा एजेंसी ने बिचौलिए पवन गौर और राजेश कुमार, कथित रूप से रिश्वत लेने वाले एन रामकृष्णन नायर के साथ ही व्यवसायी सौरभ गुप्ता और उनकी पंचकुला स्थित कंपनी यूनाइटेड पॉलिमर इंडस्ट्रीज तथा आदित्य बंसल और उनकी करनाल स्थित कंपनी बंसल एजेंसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘सीबीआई ने जाल बिछाया और दिल्ली स्थित एक निजी व्यक्ति (गौर) और एक निजी कंपनी के निदेशक (कुमार) को गिरफ्तार किया, जब उक्त निजी व्यक्ति कथित रूप से गेल के निदेशक (विपणन) की तरफ से 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत ले रहा था।’’
एजेंसी ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन रंगनाथन को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभी भी जारी है।
उन्होंने बताया कि बाद में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, पंचकुला, करनाल आदि में आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें अब तक लगभग 84 लाख रुपये की वसूली हुई।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×