सीबीआई ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की
सीबीआई ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाने के एक मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण के लिए 14.71 लाख रुपये का ठेका देने से जुड़ा है।
12:40 AM Jun 11, 2021 IST | Shera Rajput
सीबीआई ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाने के एक मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण के लिए 14.71 लाख रुपये का ठेका देने से जुड़ा है।
मामले की शुरुआती जांच के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया कि अरूणाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने निविदाएं आमंत्रित किए बगैर ही इस काम का ठेका तुकी के परिजन के नियंत्रण वाली कंपनियों को दे दिया। उस दौरान तुकी राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। इससे राज्य सरकार को घाटा हुआ और मंत्री तथा उनके संबंधियों को ‘गलत तरीके से’ लाभ पहुंचा।
सीबीआई के मुताबिक 14.71 लाख रुपये का यह काम अरूणाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी को केंद्रीय विद्यालय के तत्कालीन आयुक्त ने 2005 में सौंपा था जबकि इस सरकारी एजेंसी के पास सॉल्ट लेक इलाके में न तो कोई साधन थे और न ही उसका कोई कार्यालय वहां पर था।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि तुकी ने अपनी भाभी का परिचय अरुणाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से कोलकाता हवाई अड्डे पर कराया था ताकि उनकी कंपनी को यह परियोजना मिले। उक्त पीडब्लयूडी इंजीनियर परियोजना का समन्वय कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने सीबीआई को सौंपी थी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel