Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीबीआई का सोहना में डेरा

NULL

01:57 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

सोहना: प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी बनाए गए रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र को सीबीआई टीम शुक्रवार को अपने साथ सोहना शहर में लाई और यहां पर अनाज मंडी स्थित रेहड़ी पटरी पर प्लास्टिक सामान बेचने वाली उस दुकान की शिनाख्त की, जिस दुकान से छात्र चाकू खरीद कर लाया था। सीबीआई टीम ने दुकानदार से छात्र की शिनाख्त करने को कहा तो दुकानदार ने कहा कि साहब हमारे पास रोजाना सैकड़ों लोग आते है। हमें इतना ध्यान नही है कि छात्र उनकी दुकान पर कब आया और चाकू खरीद कर ले गया। करीब डेढ़ घंटे की जांच के बाद सीबीआई टीम सोहना से दिल्ली लौट गई। कई प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम कई गाडिय़ों में आज शहर सोहना आई और अनाज मंडी में उस स्थान पर पहुंची, जिस पटरी वाली दुकान से छात्र ने हत्या में प्रयुक्त चाकू खरीदा था।

हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है लेकिन ऐसी चर्चाएं है कि सीबीआई के सामने चाकू सोहना से खरीदे जाने का खुलासा किया। जिसके बाद सीबीआई टीम छात्र को साथ लेकर मौके का मुआयना करने और घटनास्थल की निशानदेही के लिए छात्र को अपने साथ लेकर यहां पहुंची थी। जैसे ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इस बात की भनक लगी कि सीबीआई टीम छात्र को साथ लेकर चाकू खरीदने वाले दुकान का मुआयना और मौक की निशानदेही के लिए सोहना अनाज मंडी के रेहड़ी, पटरी बाजार में आई है, वैसे ही दिल्ली तक की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और राष्ट्रीय चैनलों से जुड़े पत्रकारों का जमावड़ा रेहड़ी, बाजार में लग गया।

बेचारा दुकानदार मीडिया के लोगों के जवाब देते-देते परेशान हो गया और सिर में दर्द होने पर परेशान हो अपने दुकान के कोने में सिर पकड़ कर बैठ गया लेकिन मीडिया के लोगों ने तब भी उसका पीछा नही छोड़ा और उस पर प्रश्नों की बौछार करते रहे लेकिन देखने वाली बात ये रही कि जितनी देर में दिल्ली और साइबर सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के दल यहां आए, इतनी देर में सीबीआई छात्र की निशानदेही पर दुकान का मुआयना कर वापिस भी लौट गई। यहां से सीबीआई टीम रेयान स्कूल छात्र को लेकर पहुंची और उसे क्राईम सीन पर ले जाया गया।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Advertisement
Next Article