CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
CBSE 12वीं में विजयवाड़ा का दबदबा, लड़कियों का परचम
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें विजयवाड़ा ने 99.60% के साथ टॉप स्थान हासिल किया है। कुल 88.39% छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। प्रयागराज क्षेत्र 79.53% के साथ सबसे नीचे है।
CBSE Results 2025 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज यानी मंगलवार को कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार कुल 88.39 फीसदी प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. इस दौरान 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है. वहीं दूसरा स्थान पर त्रिवेंद्रम है. जहां 99.32 फीसदी बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं प्रयागराज क्षेत्र सबसे नीचे रहा, जहां पास होने वालों का प्रतिशत 79.53% दर्ज किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा दिल्ली वेस्ट: 95.37%, दिल्ली ईस्ट: 95.06% वहीं चंडीगढ़: 91.61%, पंचकूला: 91.17% इसके साथ ही देहरादून: 83.45% रिजल्ट रहा.
विद्यालय प्रकार के अनुसार परिणाम
1-जवाहर नवोदय विद्यालय ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां पास प्रतिशत 99.29% रहा.
2-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का परिणाम 91.57% रहा.
3-प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट तुलनात्मक रूप से सबसे कम 87.94% रहा.
CBSE Result Declared: 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
नहीं जारी की जाती टॉपर सूची
सीबीएसई बोर्ड की नीति के अनुसार, बोर्ड किसी भी प्रकार की मेरिट लिस्ट या टॉपर्स की घोषणा नहीं करता. इसके साथ ही स्कूलों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे किसी छात्र को टॉपर घोषित न करें.
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
इस साल लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से अधिक रहा, जो कि लड़कों से 5.94% ज्यादा है. पिछले वर्ष की तुलना में कुल पास प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि देखी गई है.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
1-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2-CBSE Board Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3-रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
4-आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5-रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के उपयोग हेतु उसका प्रिंटआउट ले लें.