CBSE Result 2025: 12वीं का CBSE रिजल्ट जारी, जानें चेक करने के आसान तरीके
CBSE 12वीं के परिणाम घोषित, जानें कैसे करें ऑनलाइन चेक
CBSE ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र UMANG और DIGILOCKER ऐप्स या cbseresult.nic वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं। CBSE कक्षा 12 के नतीजे: 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। इस साल करीब 17.88 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे
CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा के परिणामों का छात्र कई दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब 12वीं कक्षा के छात्रों को यह इंतजार खत्म हो गया है लेकिन 10वीं कक्षा के छात्रों को अभी भी इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि इस बार 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। करीब 17.88 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी cbseresult.nic की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके आसानी से नतीजे देख सकते है। साथ ही परिणाम चेक करने के लिए कई आसान तरीके भी है।
UMANG App से करें चेक
अपने स्मार्टफोन में UMANG App को डाउनलोड करें
App में शिक्षा अनुभाग में जाएं और cbse पर क्लीक करें
12वीं कक्षा का रोल नं. और जरूरी जानकारी भरें
जरूरी जानकारी भरने के बाद स्क्रीन पर 12वीं कक्षा का परिणाम देख सकते है।
CBSE Result Declared: 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
DIGILOCKER App से करें चेक
अपने स्मार्टफोन में DIGILOCKER App को डाउनलोड करें
12वीं कक्षा का रोल नं., जरूरी जानकारी भरें और कोड को भरें
रजिस्टर नं. पर otp आने पर भरें
OTP दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर 12वीं कक्षा का परिणाम देख सकते है।
CBSE वेबसाइट पर लॉगिन करें
12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए के लिए cbseresult.nic पर क्लिक करें।
12वीं कक्षा का परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
12वीं कक्षा का रोल नं. और जरूरी जानकारी भरें
जरूरी जानकारी भरने के बाद स्क्रीन पर 12वीं कक्षा का परिणाम देख सकते है।
SMS से करें चेक
स्मार्टफोन में SMS खोलें
7738299899 पर CBSE 12 लिख करके भेजे
आपके SMS पर परिणाम देख सकते है।