सीडीएस का कार्यालय साउथ ब्लॉक में होगा
चीफ ऑफ द डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) का कार्यालय यहां साउथ ब्लॉक में होगा और उनकी वर्दी मूल सेवा वाली होगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
07:28 PM Dec 31, 2019 IST | Shera Rajput
चीफ ऑफ द डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) का कार्यालय यहां साउथ ब्लॉक में होगा और उनकी वर्दी मूल सेवा वाली होगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
जनरल बिपिन रावत अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो गए। सोमवार को उन्हें भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था।
भारतीय सेना के सार्वजनिक सूचना अतिरिक्त महानिदेशालय ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) का कार्यालय साउथ ब्लॉक में होगा। सीडीएस की वर्दी मूल सेवा वाली होगी। सीडीएस के रैंक बैज और वर्दी संयुक्तता, एकीकरण और तालमेल को दर्शाएगी।’’
सेना ने कई ट्वीट में सीडीएस की टोपी, वर्दी के बटन, बेल्ट के बकल और कार के झंडे जैसी चीजों और रैंक के बैज की तस्वीरें साझा कीं।
Advertisement