Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हंदवाड़ा ऑपरेशन में शहीद हुए सुरक्षाबलों के साहस पर CDS रावत ने जताया गर्व

सीडीएस रावत ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों को साहस पर गर्व है क्योंकि उन्होंने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक खात्मा कर दिया।

02:02 PM May 03, 2020 IST | Desk Team

सीडीएस रावत ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों को साहस पर गर्व है क्योंकि उन्होंने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक खात्मा कर दिया।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर को लेकर कहा कि यह ऑपरेशन लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इस दौरान शहीद हुए सैन्यकर्मियों तथा एक पुलिसकर्मी के साहस और हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सेनाओं को उनपर गर्व है।
Advertisement
सीडीएस रावत ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों को साहस पर गर्व है क्योंकि उन्होंने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक खात्मा कर दिया। हम इन बहादुर कर्मियों को सलाम करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।  कमांडिंग अफसर ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए मोर्चा संभाला और सर्वोच्च बलिदान दिया। यह सेना के खुद से पहले सेवा के लक्ष्य का प्रतीक है।

हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है देश

रविवार हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही भारतीय सेना ने इस मुठभेड़ में  एक कर्नल, एक मेजर, सेना के दो जवान और पुलिस सब इंस्पेक्टर को खो दिया है। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे। 
कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, एक लांस नायक, एक राइफलमैन और पुलिस उप-निरीक्षक शकील काज़ी मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए है। ने एक आतंकवादियों मकान मेंकुछ नागरिकों को बंधक बना लिया और कर्नल शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
Advertisement
Next Article