भारत में Celebi की मध्यस्थता आवेदन खारिज, सुप्रीम कोर्ट जाएगी कंपनी
अदालत में हार के बाद सेलेबी का सुप्रीम कोर्ट में अपील का फैसला
तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी का भारत में मध्यस्थता आवेदन खारिज कर दिया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट द्वारा करार रद्द किए जाने के बाद सेलेबी ने वाणिज्यिक अदालत में आवेदन किया था। अब कंपनी इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।
तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी का भारत में मध्यस्थता आवेदन खारिज हो गया है। यह जानकारी तुर्की की प्रवर्तक कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई। सेलेबी ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा कंपनी से करार रद्द किए जाने के बाद मध्यस्थता आवेदन अहमदाबाद की वाणिज्यिक अदालत में दायर किया था। जब भी दो कंपनियों के बीच कोई विवाद हो जाता है, तो उसे सुलझाने के लिए मध्यस्थता आवेदन को वाणिज्यिक अदालत में एक पक्ष के द्वारा दायर किया जाता है। सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 61 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सेलेबी एयरपोर्ट होल्डिंग ने कहा, “अहमदाबाद वाणिज्यिक अदालत में अदाणी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के विरुद्ध 27 मई को दायर मध्यस्थता आवेदन को 02 जून को खारिज कर दिया गया था। कंपनी ने कहा कि इस मुद्दे के खिलाफ अब वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेगी।
भारत-पाक संघर्ष के बाद तुर्की, अजरबैजान वीजा में 42 प्रतिशत की गिरावट
पहलगाम आतंकवादी हमलों और 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की द्वारा पाकिस्तान को दिए गए समर्थन के मद्देनजर भारत सरकार ने भारतीय हवाई अड्डों पर तुर्की की ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। सुरक्षा मंजूरी रद्द करते समय नागर विमानन मंत्रालय ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।”
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के निर्देशानुसार, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार सेलेबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग समझौते को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया था। सरकार के आदेश के बाद, बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सेलेबी एविएशन के ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशन निलंबित कर दिए गए थे।