Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर बरहट गाँव मे आदिवासी समाज के साथ मना जश्न - विकास

द्रोपदी मुर्मू को सर्वोच्च पद पर आसीन होने से आदिवासी समाज मे काफी हर्ष

03:14 AM Jul 24, 2022 IST | Desk Team

द्रोपदी मुर्मू को सर्वोच्च पद पर आसीन होने से आदिवासी समाज मे काफी हर्ष

अत्यंत ही पिछड़े समाज यानी आदिवासी समाज से आने बाली द्रोपदी मुर्मू जी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर ऐतिहासिक जीत दिलाये जाने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में आज जमुई के बरहट प्रखंड के बरहट, दोबटिया गांव पहुँचकर आदिवासी समाज के भाइयों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाए ! लोग एक दूसरे को मिठाई व गुलाल लगाकर जश्न में डूब गए। 
Advertisement
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री विकास ने कहा कि आज़ादी से लेकर आज तक कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय पार्टियां देश की जनता को शिरडी एक वोट के रूप में इस्तेमाल किया और सत्ता में आने के बाद अपने परिवार को सत्ता सुख का आनंद लेने छोड़ देते ! चाहे वो कांग्रेस हो, राजद , समाजवादी पार्टी, टीडीपी, डीएमके सहित सभी पार्टी का यही हाल है। 
भाजपा ही एक ऐसी राष्ट्रवादी, समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की सच मे चिंता करती है ! अटल बिहारी बाजपेयी जी के काल मे एपीजे अबुल कलाम जो अल्पसंख्यक समाज से आते थे, उन्हें राष्ट्रपति बनाये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समय मे दलित समाज से आने वाले श्री रामनाथ कोविंद जी और अभी समाज मे सबसे पिछड़े माने जाने वाले आदिवासी व महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाना इससे बेहतर और कोई उदाहरण नही हो सकता है। 
उक्त गांव में भाजपा नेता के साथ पंचायती राज मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह, विद्यार्थी परिषद के शैलेश भारद्वाज, राहुल सिंह राठौर, मुकेश यादव, चंदन रावत, सामरी हेम्ब्रम, गोपाल मुर्मू, राजेश हेम्ब्रम, संजीत टुड्डू सहित सैंकड़ो महिला व युवा शामिल हुए। 
Advertisement
Next Article