Celebrity Fashion: बी-टाउन दीवाज की 10 साड़ियां जो साबित करती हैं कि सादगी में ही है असली खूबसूरती

अक्सर देखा गया है कि जब कभी भी फैशन को लेकर बात होती है तो हम सब साड़ी को भूल ही जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सोचते हैं कि साड़ी में तो हम काफी सिंपल लगेंगे।

लेकिन जब आप बॉलीवुड की हसीनाओं को सिंपल साड़ी में खूबसूरती का कहर बर्साते हुए देख लेंगी, तो आप ये ख्याल अपने मन से निकाल देंगी कि आप साड़ी में ग्लैमरस और स्टाइलिश नहीं लग सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी ने एक इवेंट के लिए यह हॉट पिंक साड़ी पहनी थी। रॉयल ब्लू ब्लाउज़ के साथ इसका कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल का लग रहा है। बिना किसी हैवी वर्क या एम्बेलिशमेंट्स के इसमें एक अलग तरह की खूबसूरती है।

सिंपल साडी को पार्टीवेयर कैसे बनाए यह आप प्रियंका चोपड़ा से सीख लीजिए। प्रिंयका ने ब्लश पिंक ऑर्गैंजा पर फ्लोरल एमब्रॉयडरी वाली इस साड़ी में अलग तरह का एलिगेंस है।

आलिया की यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी गर्ली लुक और हल्की साड़ी है। ऑफ-व्हाइट पर ब्राइट पिंक ब्लाउज के साथ आलिया ने अपने आपको खूब अच्छे से सवारा है। इस तरह की साड़ी कॉलेज फ्रेशर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

कटरीना कैफ की यह फ्लोरल प्रिंट साड़ी काफी खूबसूरत लुक दे रही हैं। ऑफ वाइट और ब्लैक आउटर के साथ साड़ी का लुक काफी खिल रहा है।

अगर आप ब्राइट कलर्स पहनने में कंफर्टेबल हैं तो करिश्मा कपूर की तरह आप भी ट्राई कर सकती हैं। कॉटन सिल्क के फैब्रिक में यह रेड और पिंक साड़ी आप किसी फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

अगर आपको लगता है कि एम्ब्रॉयडर्ड साड़ियां सिर्फ हैवी और चमकीली हो सकती हैं तो एक बार तमन्ना भाटिया की इस साड़ी पर नज़र डालिए। इस कूल ब्लू साड़ी पर किया गया बारीक थ्रेडवर्क बहुत खूबसूरत है, जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।

कल्कि कि ये फॉरेस्ट ग्रीन और पिंक प्रिंटेड साड़ी कैज़ुअल वाइब्स से भरपूर है। सिंपल होने के बावजूद इसका लुक काफी खूबसूरत है। ये उस तरह की साड़ी है, जो पहनने वाले को एक एफर्टलेस स्टाइल देगा।

इस खास लुक में दीपिका ने एक बेहद सोबर व्हाइट साड़ी को ग्रेसफुली कैरी किया है, जिसमे वे बेहद हॉट दिख रही हैं।

आप चाहें तो प्रियंका का ये रेड एंड व्हाइट पोल्का प्रिंट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। काफी कैजुअल लुक वाली ये साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।

मलाइका ने रेड झटैक ब्लाउज के साथ एक सिंपल साड़ी पेयर की थी, जिसका लुक फैशन वर्ल्ड के जाने माने चेहरों को बेहद पसंद आया था। आप चाहें तो मलाइका के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Join Channel