Celebrity Monochrome Saree: दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान तक, सब हैं मोनोक्रोम साड़ियों की दिवानी
मोनोक्रोम साड़ियां हैं लेटेस्ट ट्रेंड, इस फेस्टिव सीजन में जरूर करें ट्राई
जब आपकी कोई साड़ी या ड्रेस एक या दो कलर की ही हो तो इसे मोनोक्रोम लुक कहते हैं
इसी के साथ अगर एक ही रंग के दो शेड आपकी साड़ी में हैं जैसे डार्क ब्लू और लाइट ब्लू, डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन या फिर ब्लैक एंड व्हाइट तो ये भी मोनोक्रोम साड़ी है
गौरतलब है कि मोनोक्रोम साड़ियों में इस समय सबसे ज्यादा क्रेज व्हाइट एंड ब्लैक का है
ऐसा नहीं है कि मोनोक्रोम साड़ियां हमेशा सिंपल ही हों, इसमें सर्कल, लाइन्स, ज्योमेट्री पैटर्न भी शामिल होते हैं, जो इसे और भी ग्लैमरस बनाते हैं
दीपिका पादुकोण फैशन आइकन हैं। हाल ही में एक फैशन शो में दीपिका मोनोक्रोम साड़ी में पहुंचीं
दीपिका ने व्हाइट कलर की साटन सिल्क साड़ी के साथ सेम कलर का ही हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया
एक्ट्रेस की व्हाइट साड़ी का लुक बढ़ा रही थी साड़ी पर लगी ब्लैक सीक्वेंस लैस
बोल्ड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया
सारा अली खान ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया
सारा के लिए यह डेब्यू काफी महत्वपूर्ण था। ऐसे में उन्होंने अपने लुक्स पर खास ध्यान दिया
फेस्टिवल में सारा ने व्हाइट कलर की साटन सिल्क साड़ी वियर की
इस साड़ी के साथ सारा ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का पर्ल हॉल्टर नेक ब्लाउज वियर किया
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपने क्लासिक लुक्स और आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं
एक अवार्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए जेनेलिया ने मोनोक्रोम साड़ी को चुना
एक्ट्रेस ने इसके साथ वी डीप नेक का फुल स्लीव्स ब्लाउज वियर किया
ब्लैक कलर की इस मोनोक्रोम साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने शानदार ऑक्साइड ज्वेलरी वियर की