परफ्यूम ब्रांड के 'गैंगरेप कल्चर' पर आधारित ऐड पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा संग इन सितारों ने बताया ‘शर्मनाक’
स्टार्स ने हाल ही में एक परफ्यूम ब्रांड के प्रचलित ‘गैंग रेप कल्चर’ को दिखाने वाले नए ऐड पर जमकर गुस्सा निकाला है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा, ऋचा चड्ढा और फरहान अख्तर के साथ कईं सेलेब्स ने इस ऐड की कड़े शब्दों में निंदा की है। जानें पूरी खबर…
05:59 PM Jun 05, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड फिल्म स्टार्स ने हाल ही में एक परफ्यूम ब्रांड के प्रचलित ‘गैंग रेप कल्चर’ को दिखाने वाले नए ऐड पर जमकर गुस्सा निकाला है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा, ऋचा चड्ढा और फरहान अख्तर के साथ कईं सेलेब्स ने इस ऐड की कड़े शब्दों में निंदा की है। और इस ऐड के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास भी निकाली है। बता दें, इस वीडियो में ‘गैंग रेप कल्चर’ की झलक दिखाई दे रही है।
Advertisement
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 लड़के एक अकेली लड़की को मॉल में देखकर ऐसे कॉमेंट्स करते हैं जिससे ‘गैंग रेप कल्चर’ को दिखाया गया है। बाद में दिखाया जाता है कि वो बातें उस लड़की के लिए नहीं बल्कि वहीं, साथ में रखे एक परफ्यूम के लिए होती है। यहां, सितारों ने इस ऐड की मंशा और तरीके पर सवाल उठाते हुए इसे बेहद ही शर्मनाक बताया है।
बता दें, फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस ऐड को देखने के बाद अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा, “शर्मनाक और निंदनीय, इस विज्ञापन को पास होने के लिए कितने स्तरों की मंजूरी लगी? कितने लोगों ने सोचा कि ये ठीक था? मुझे बहुत खुशी है कि इस ऐड के लिए तलब किया गया और अब मंत्रालय ने इसे हटा दिया है। भयावह”।
जबकि इस पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कॉमेंट करते हुए लिखा था, “ये ऐड कोई दुर्घटना नहीं है। एक विज्ञापन बनाने के लिए, एक ब्रांड को कईं फैसलों की परतों से गुज़रना होता है। क्रिएटिव, स्क्रिप्ट, एजेंसी, क्लाइंट, कास्टिंग, क्या हर कोई सोचता है कि बलात्कार एक मजाक है? हैरान करने वाली बात! इस ब्रांड को, जिस एजेंसी ने ये विज्ञापन बनाया, उन पर इस गंदगी को फैलाने के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए”।
वहीं फरहान अख्तर ने भी इस ऐड की कड़े शब्दों में निंदा की है। जहां, फरहान अख्तर ने लिखा, “इन बदबूदार बॉडी स्प्रे ‘गैंगरेप’ का इशारा देने वाले विज्ञापनों को सोचने, स्वीकृत करने और इसे बनाने के लिए अविश्वसनीय रूप से बेकार और विकृत दिमाग की जरुरत होती है!! शर्मनाक।” जबकि स्वरा भास्कर ने भी इसे बनाने के लिए कड़ी सजा की अपील की है।
Advertisement