W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Celebs in New Year 2025: साल 2025 में इंडस्ट्री में कई बदलाव चाहते हैं ये सितारे

07:18 AM Jan 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
celebs in new year 2025  साल 2025 में इंडस्ट्री में कई बदलाव चाहते हैं ये सितारे
Advertisement

कई सेलेब्स ने नए साल पर कई रेज्यूलेशन लिए हैं, वहीं कई सेलेब्स इस साल इंडस्ट्री में कई बदलाव चाहते हैं, चलिए जानते हैं आखिर कौन सा सितारा क्या बदलाव चाहता है

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गर्ल्स विल बी गर्ल्स से एक्ट्रेस से प्रोड्यूस बनीं ऋचा चड्ढा का कहना है कि भारतीय फिल्म सीन को ‘लेबल’ से छुटकारा पाने की जरूरत है

ऋचा का कहना है कि, “एक निर्माता कहेगा, यह एक इंडिपेंडेंट फिल्म है, एक फाइनेंसर इसे फेस्टिवल फिल्म, मल्टीप्लेक्स फिल्म या ब्लॉकबस्टर कहेगा

पैरेलेल सिनेमा या महिला सेंट्रिक जैसी टर्म भी हैं, हर दिन कई नए जॉनर को इनवेंट किया जा रहा है

रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर चाहती हैं कि दर्शक छोटी और इंडिपेंडेंट फिल्मों को सपोर्ट करें

इसे लेकर वह कहती हैं, “हम हर साल कहते हैं कि हमें अच्छी चीजें, नई चीजें चाहिए, इसलिए जब ये नई फिल्में आएंगी तो हमें उनका समर्थन करना चाहिए

एक बार दर्शक ऐसा करेंगे, तो इंडस्ट्री ऐसे और अच्छे सिनेमा बनाएगा

मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल अली का मानना है कि फिल्म निर्माता आज नया करने से डरते हैं, वह कहते हैं, ”बहुत पहले नहीं, हमारे पास फुकरे, कहानी, मसान थीं

उन्होंने आगे कहा, ”अभी भी है, मैं पिछले कुछ सालों में महामारी सहित जो कुछ भी हुआ है, उसके बारे में सोचता हूं तो लगता है कि हर कोई डरा हुआ है, शायद हम कोशिश कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं “

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मानसी पारेख पिछले कुछ सालों में गुजराती सिनेमा में कमाल कर रही हैं, लेकिन उन्हें ‘क्षेत्रीय सिनेमा’ का टैग पसंद नहीं है

उनका मानना है कि भारतीय सिनेमा को न केवल बाहरी लोगों द्वारा बल्कि भीतर के लोगों द्वारा भी एक यूनिट के रूप में देखा जा सकता है

मानसी कहती हैं, “मैं एक ऐसी फिल्म बनाना पसंद करूंगी जिसमें वह तमिल में बोलें और मैं गुजराती में बोलूं”

अहसास चन्ना का कहना है कि कन्वेंशनल बॉलीवुड एक्ट्रेस को कैसे प्रजेंट किया जाए, इसे लेकर हमें ज्यादा डायवर्स होने की जरूरत हैं, इसे एक्ट्रेस टाइपकास्ट नहीं होंगी

अहसास कहती हैं, “हम हमेशा उम्मीद करते हैं कि अभिनेत्रियां या बॉलीवुड नायिकाएं एक खास तरह की हों, उनका शरीर और चेहरा एक खास तरह का हो

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×