Celebs Inspired Banarasi Saree: शादी के बाद इन हसीनाओं जैसी बनारसी साड़ियों से सजाएं अपना वार्डरोब
शादी के बाद बनारसी साड़ियों से पाएं सेलेब्स जैसा लुक
06:02 AM Apr 10, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
बनारसी साड़ी का इतिहास सदियों पुराना है और यह भारतीय परंपरा और शिल्प कौशल का प्रतीक है। इसकी सुंदरता और बारीक कढ़ाई इसे दुनिया भर में लोकप्रिय बनाती है
बनारसी साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता। यह हर मौके पर आपको खास लुक देती हैं
खासकर शादीशुदा लड़कियों के पास तो यह साड़ियां होनी ही चाहिए। यह त्योहार, पूजा-पाठ और फैमिली फंक्शन में जाने के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं
शादी के बाद इन हसीनाओं जैसी बनारसी साड़ियों से अपने स्टाइल को नया रूप दें और वार्डरोब को सजाएं
आलिया भट्ट की एक्वा ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी
अनुष्का शर्मा की डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी
अमृता खानविलकर की ब्राइडल रेड बनारसी सिल्क साड़ी
Advertisement