Celebs Inspired Satin Saree: इन हसीनाओं की तरह सैटिन सिल्क साड़ी ड्रेप कर पाएं गॉर्जियस लुक
इन सेलेब्रिटीज से लें सैटिन साड़ी पहनने के टिप्स
04:37 AM Apr 09, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
सैटिन सिल्क साड़ी की चमकदार बनावट और आरामदायक फिट इसे हर अवसर के लिए आदर्श बनाते हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेसस ने सैटिन साड़ी का नया ट्रेंड सेट कर दिया है
अगर आप भी ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसस जैसे सैटिन सिल्क साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल करें
अनन्या पांडे जैसी एक्वा ब्लू सैटिन सिल्क साड़ी में आप भी काफी अलग दिखेंगी
यंग गर्ल्स एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह ये वॉयलेट सैटिन सिल्क साड़ी ड्रेप कर सकती हैं
बॉल्ड और क्लासी लुक के लिए आलिया भट्ट की ये ब्लैक सैटिन सिल्क साड़ी और सेक्विन डीप नेक ब्लाउज बेस्ट है
समर लुक को खास बनाने के लिए श्रद्धा कपूर की आइस ब्लू सैटिन साड़ी परफेक्ट है
Advertisement