Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Celebs on Stray Dogs: John Abraham से लेकर Rupali Ganguly तक, सेलेब्स जिन्होनें आवारा कुत्तों पर SC के आदेश का किया कड़ा विरोध

06:23 PM Aug 12, 2025 IST | Arpita Singh
Celebs on Stray Dogs

Celebs on Stray Dogs: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। हालांकि, इस फैसले पर जहां एक तरफ कुछ लोग खुशी जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे इस आदेश के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

इन स्टार्स का कहना है कि आवारा कुत्तों को यूं बेघर करना सही नहीं है। ये जानवर इंसानों के साथ सालों से एक समुदाय का हिस्सा बनकर रह रहे हैं और उन्हें उनके इलाके से हटाना अमानवीय होगा। आइए जानते हैं किस स्टार ने क्या कहा

Advertisement

जाह्नवी कपूर – ‘ये खतरा नहीं, दिल की धड़कन हैं’

Celebs on Stray Dogs: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर खुद डॉग लवर हैं और उनके घर में भी दो पेट डॉग्स हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कोर्ट के आदेश पर आपत्ति जताई। जाह्नवी ने लिखा –

“वो कहते हैं ये खतरा हैं, लेकिन हम कहते हैं ये दिल की धड़कन हैं। कोर्ट कहता है इन्हें बंद कर दो, जहां इन्हें कोई अपना चेहरा नहीं मिलेगा, न सूरज की रोशनी। लेकिन ये सिर्फ आवारा कुत्ते नहीं हैं, ये वही हैं जो आपकी चाय की दुकान के बाहर बिस्किट के लिए इंतजार करते हैं और रात में आपकी सुरक्षा करते हैं।”

रुपाली गांगुली – ‘ये हमारे रक्षक हैं’

Celebs on Stray Dogs: टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी कोर्ट के इस आदेश की आलोचना की। उन्होंने लिखा –

“हमारी परंपराओं में कुत्ते भैरव बाबा के मंदिर की रखवाली करते हैं और अमावस्या के दिन उन्हें आशीर्वाद के लिए खाना खिलाया जाता है। अगर इन्हें हटा दिया गया, तो हम अपने रक्षकों को खतरे के आने से पहले ही खो देंगे। ये आवारा नहीं हैं, इन्हें टीका लगाएं और वहीं रहने दें जहां ये हैं।”

जॉन अब्राहम – ‘ये दिल्ली के असली पड़ोसी हैं’

Celebs on Stray Dogs: जानवरो के प्रति अपने प्रेम के लिए मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने तो इस मामले में सीधे मुख्य न्यायाधीश बीआर गावई को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा –

“ये आवारा नहीं, बल्कि सामुदायिक कुत्ते हैं। इन्हें लोग सम्मान और प्यार देते हैं और ये दिल्ली के असली पड़ोसी हैं, जो पीढ़ियों से इंसानों के साथ यहां रह रहे हैं।”

रवीना टंडन – ‘अधिकारियों की लापरवाही’

Celebs on Stray Dogs: अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा –

“अगर कुत्तों की संख्या बढ़ी है, तो इसका मतलब है कि नसबंदी और टीकाकरण का काम ठीक से नहीं हो रहा है। ये गलती उन बेचारों की नहीं है, जो सड़कों पर अपना जीवन बिता रहे हैं।”

Other Celebs on Stray Dogs

इस फैसले का विरोध सिर्फ इन बड़े नामों ने ही नहीं किया, बल्कि कई टीवी और फिल्म जगत के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी। निक्की तंबोली, वीर दास, कुशाल टंडन जैसे कलाकारों ने भी इस आदेश को अमानवीय बताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किए।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक तरफ कुछ लोग मानते हैं कि कुत्तों को हटाना जरूरी है ताकि लोगों की सुरक्षा हो सके, वहीं दूसरी ओर पशु-प्रेमी और सेलिब्रिटीज का कहना है कि सही तरीके से नसबंदी और टीकाकरण कर इन्हें वहीं रहने दिया जाए।

Also Read :War 2 Ticket Price: दो राज्यों में महंगी हो सकती है ‘कूली’ और ‘वॉर 2’ की टिकट, फैंस में बढ़ा गुस्सा

Advertisement
Next Article