Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेलिना जेटली ने शेयर की मॉडलिंग के टाइम की रेयर फोटो,दोस्त रिम्मी के साथ जुड़ा फनी किस्सा किया शेयर

बॉलीवुड में एक फीमेल एक्टर को अपने शुरूआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर तब जब वह फिल्मी बैकग्राउंड से ना आती हो। फिल्मो में किसी भी एक्ट्रेस को रोल लेने के लिए पापड़ बेलने पड़ते है।

10:52 AM May 21, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में एक फीमेल एक्टर को अपने शुरूआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर तब जब वह फिल्मी बैकग्राउंड से ना आती हो। फिल्मो में किसी भी एक्ट्रेस को रोल लेने के लिए पापड़ बेलने पड़ते है।

बॉलीवुड में एक फीमेल एक्टर को अपने शुरूआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर तब जब वह फिल्मी बैकग्राउंड से ना आती हो। फिल्मो में किसी भी एक्ट्रेस को रोल लेने के लिए पापड़ बेलने पड़ते है।  कुछ एक्ट्रेस शुरुआत तो शानदार करती है लेकिन धीरे धीरे गुमनामी के रास्ते पर चलने लगती है। ऐसी कई हेरोइनेस है जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से दर्शको को अपना दीवाना बना दिया था लेकिन आज वह बॉलीवुड कि चका चौंध से दूर है। 
Advertisement
ऐसी ही दो खूबसूरत अदाकाराओं कि हम यहाँ बात कर रहे है।  सेलिना जेटली और रिम्मी सेन।  सेलिना ने अपने फिल्मी सफर कि शुरुआत एक बड़ी फिल्म से कि थी।  फ़िरोज़ खान और उनके बेटे फरदीन खान की फिल्म ‘जानशीं’ में सेलिना पहली बार साल 2003 बड़े परदे पर नज़र आयी थी। सेलिना को उसके बाद कई बड़ी बड़ी फिल्मो में देखा गया लेकिन धीरे धीरे सेलिना को फिल्मे मिलना काम हो गयी और वह बड़े परदे से सालो से दुरी बनाये हुए।  इसी तरह उनकी स्कूल फ्रेंड रिम्मी सेन भी कभी फिल्मो कि लीडिंग हीरोइन्स में से एक थी।
 रिम्मी ने अजय देवगन, सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर जैसे कई बड़े बड़े एक्टर के साथ हिट फिल्मे दी है।  रिम्मी को उनकी अभिषेक के साथ ‘धूम’ और अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल’ के लिए काफी सराहना मिली थी। लेकिन फिर रिम्मी के सितारे भी गर्दिश में जाने लगे और उनके फिल्मी करियर को जैसे ब्रेक ही लग गया। अपने पुराने दिन याद करते हुए सेलिना ने मॉडलिंग के दिनों की अपनी और दोस्त रिम्मी की कुछ पुराणी तस्वीरें शेयर की है। 

तस्वीरो के साथ सेलिना ने लिखा ‘कल मुझे अपने मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें मेरी स्कूल की दोस्त रिम्मी सेन के साथ मिलीं। रिम्मी और मैंने इस मैगजीन की शूटिंग तब की थी जब हम स्कूल में थे। पढ़ाई के साथ मॉडलिंग को मैनेज करने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने खुलासा किया, “जब बाकि बच्चे स्कूल के बाद और वीकेंड पर खेलने जाते थे, रिम्मी और मैं काम पर जाते थे। मुझे लगता है कि कभी-कभी हम अपनी शूटिंग पर भी पढ़ते हैं। मुझे हम पर बहुत गर्व है। , हमें धक्का देने वाला कोई नहीं था लेकिन हमने किया, सबसे बढ़कर हम अभी भी दोस्त हैं और हमेशा की तरह पागल हैं। ‘

रिम्मी और सेलिना काफी पुराने दोस्त है और एक अच्छा रिश्ता शेयर करते  हैं। उन्होंने अक्षय कुमार, बॉबी देओल, इरफान खान और सुनील शेट्टी के साथ 2011 की फिल्म थैंक यू में एक साथ काम किया था। सेट पर रिम्मी के साथ करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए, सेलिना ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “रिम्मी माय स्वीटी। आई लव यू ऑलवेज अमार पगोल शुंदोरी और मैं आपको फिर से सेट पर देखने का इंतजार नहीं कर सकती। काम करना, (नहीं) हंसते हुए पढ़ना। हम हमेशा इस्तेमाल करते हैं।” 
सेलिना को आखिरी बार सीजन्स ग्रीटिंग्स नाम की एक शॉर्ट फिल्म में देखा गया था। दूसरी ओर, रिम्मी अपने आने वाली म्यूजिक वीडियो के लिए तैयार है। शागिर्दो के बाद पिछले 10 वर्षों में यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा। 
Advertisement
Next Article