'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए केंद्र कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा, मोदी सरकार पर महबूबा का वार
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि केंद्र जिस आक्रामक तरीके से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का प्रचार कर रहा है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा है।
05:54 PM Mar 16, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि केंद्र जिस आक्रामक तरीके से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का प्रचार कर रहा है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रहा है, उससे उसकी ‘गलत मंशा’ स्पष्ट हो जाती है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि पुराने घावों को भरने और दोनों समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय केंद्र ‘‘जानबूझकर उन्हें अलग कर रहा है।’’
Advertisement
मुफ्ती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘जिस तरह भारत सरकार आक्रामक रूप से ‘कश्मीर फाइल्स’ को बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, इससे उनकी मंशा स्पष्ट होती है।’’ विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित तथा जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है। इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
पीएम मोदी ने भी की फिल्म की तारीफ
बॉलीवुड की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय हर जगह छाई हुई है। द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों की दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई गई है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। पीएम मोदी से लेकर आम आदमी तक हर किसी से द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है।
Advertisement