Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केंद्रीय एजेंसियां सिसोदिया पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर सकती है : CM केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा बृहस्पतिवार को उस समय चढ़ गया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कुछ ‘‘फर्जी मामलों’’ में गिरफ्तार कर सकती हैं।

01:05 AM Jun 03, 2022 IST | Shera Rajput

राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा बृहस्पतिवार को उस समय चढ़ गया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कुछ ‘‘फर्जी मामलों’’ में गिरफ्तार कर सकती हैं।

राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा बृहस्पतिवार को उस समय चढ़ गया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कुछ ‘‘फर्जी मामलों’’ में गिरफ्तार कर सकती हैं।
Advertisement
इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि वह झूठ बोलकर लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं।
आप के एक-एक कर सभी मंत्रियों को गिरफ्तार करने चाहते है प्रधानमंत्री मोदी – केजरीवाल
मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर जांच करानी चाहिए क्योंकि ‘‘एक-एक कर मंत्रियों को गिरफ्तार करने से जनता का कार्य बाधित होता है।’’
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल को इन दावों के लिए आड़ेहाथ लेते हुए कहा कि वह बिजली और पानी की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय भविष्यवाणी कर रहे हैं।
वह दिल्ली और देश की जनता के सामने झूठ परोस कर उनकी सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं – गुप्ता
गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह दिल्ली और देश की जनता के सामने झूठ परोस कर उनकी सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सहानुभूति हासिल करने का उनका खेल अब खत्म हो गया है।’’
केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे कुछ माह पहले विश्वसनीय सूत्रों से पता चल गया था कि सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला है और अब मुझे उसी सूत्र से पता चला है कि एक अन्य फर्जी मामले में सिसोदिया को भी अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया जाएगा।’’
केंद्र सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले बना रहा है – केजरीवाल
उन्होंने दावा किया,‘‘केंद्र सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले बना रहा है जैसा कि उसने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के लिए किया। केंद्र ने अपनी सभी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए फर्जी मामला बनाने हेतु अपने संसाधनों का इस्तेमाल करें।’’
उन्होंने सिसोदिया को ‘‘दिल्ली में शिक्षा आंदोलन का जनक’’ और स्वतंत्र भारत का सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया और कहा कि सिसोदिया दिल्ली के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए उम्मीद की किरण हैं।
जैन जिनके पास स्वास्थ्य, ऊर्जा, उद्योग और गृह जैसे कई अहम विभाग थे, को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया।
केंद्र सरकार तीन साल पुराने मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार करने की बना रही है योजना – केजरीवाल
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली की विधायक आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तीन साल पुराने मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।
केजरीवाल ने कहा कि वह जैन की गिरफ्तारी के पीछे की राजनीति को समझ नहीं पा रहे हैं लेकिन संकेत दिया कि भाजपा ने यह कदम हिमाचल प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव होने हैं, उनके प्रचार को रोकने और पंजाब में आप को मिली जीत का ‘बदला’ लेने के लिए किया है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हिमाचल प्रदेश चुनाव की वजह से हो रहा हैं।कुछ का कहना है कि यह पंजाब में हमारी जीत का परिणाम है। हम राजनीति को नहीं समझते। हम उसकी परवाह नहीं करते। हम जेल जाने से नहीं डरते।’’
उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनके मंत्रियों को ‘फर्जी’ मामलों में कैद कर दिल्ली की स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति को बाधित करना चाहती है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ हाथ जोड़कर हमारा प्रधानमंत्री से विनम्र अनुरोध है कि वह हमारी अपील पर विचार करें। माननीय प्रधानमंत्री, हमें एक-एक कर जेल में डालने के बजाय, कृपा कर ‘आप’ के मंत्रियों और विधायकों को एक बार में ही जेल भेज दें। कृपया अपनी सभी एजेंसियों से कहें कि वे हमारे खिलाफ एक बार में ही सभी जांच करें। एकबार में और सभी प्रकार की जांच करें। इस तरह के आपके हथकंडे जनहित की परियोजनाओं को बाधित करते हैं।’’
गुप्ता ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए ‘‘झूठ’’ के सहारे अपने मंत्रियों को निर्दोष साबित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल जी आप भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को मसीहा घोषित कर रहे हैं। क्या चार कंपनिया जैन की नहीं हैं? क्या जैन ने अपनी बेनामी संपत्ति और काले धन की जानकारी आयकर विभाग की वर्ष 2016 में लाई गई योजना के तहत नहीं दी थी।’’
स्मृति ईरानी ने भी केजरीवाल पर बोला हमला 
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह जैन की गिरफ्तारी पर पूछे गए उनके सवाल से बच रहे हैं।
वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक कथित दस्तावेज दिखाया जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं हरीश खुराना एवं नीलकांत बख्शी से उनके द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के सिलसिले में अतिरिक्त ब्योरा एवं दस्तावेज मांगे थे।
इन दोनों भाजपा नेताओं ने शिकायत की थी कि सिसोदिया एवं जैन विद्यालय कक्षाओं एवं भवनों के निर्माण में 2000 करोड़ रूपये के घोटाले में शामिल थे। यह शिकायत नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को दो जुलाई, 2019 को की गयी थी जिसे एसीबी के पास अग्रसारित किया गया था।
आतिशी ने कहा, ‘‘ यह मामला पिछले तीन सालों से कहां था? इस मामले में कुछ नहीं हुआ क्योंकि सभी एजेंसियां जानती थीं कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं।’’
Advertisement
Next Article