For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईवे पर स्पीड लिमिट बढ़ाने की तैयारी में केंद्र सरकार, नितिन गडकरी ने दिए संकेत

इस बीच केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में ऑन डिसिप्लिन कानून लाने के बारे में विचार किया जा रहा है।

04:56 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team

इस बीच केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में ऑन डिसिप्लिन कानून लाने के बारे में विचार किया जा रहा है।

हाईवे पर स्पीड लिमिट बढ़ाने की तैयारी में केंद्र सरकार  नितिन गडकरी ने दिए संकेत
भारत सरकार लगातार देश में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार और कड़े सुरक्षा व उत्सर्जन मानदंडों पर जोर देने के लिए काफी तेजी से कार्य कर रही है। इसके साथ साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी सड़कों के सुधार की कोशिश में सबसे आगे रहे हैं।
Advertisement
इस बीच केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में ऑन डिसिप्लिन कानून लाने के बारे में विचार किया जा रहा है। इस कानून को जल्द भारत में लागू किया जा सकता है। गडकरी ने कहा कि जिन जगहों पर सड़कों की हालत अच्छी है, वहां पर पर स्पीड लिमिट को बढ़ाया जा सकता है।
स्पीड लिमिट बढ़ाने के संकेत 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ” दुनिया भर में वाहन एक ही लेन में चलते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी टीम को एक ऐसी पालिसी पर काम करने को कहा है, जिससे देश में कमर्शियल वाहनों को एक लेन में चलने के लिए अनिवार्य किया जाए। इसके साथ साथ जहां चौराहे मौजूद नहीं है. वहां वाहनों की अधिकतम स्पीड को 140 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने कुछ राज्यों के मंत्रियों का साथ बातचीत की है।
Advertisement
देश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत
आपको बता दें कि नितिन गडकरी भी भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और मोबिलिटी को विश्वस्तरीय बनाने के लिए बदलाव लाने की कोशिश में सबसे आगे रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि फ्लेक्स फ्यूल और ई-वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×