केंद्र सरकार सिख लड़की के ‘जबरन’ धर्मांतरण का मामला PAK के साथ उठाए : अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में एक सिख लड़की का अपहरण कर उसे जबरन इस्लाम में धर्मांतरित किए जाने की खबरों पर शुक्रवार को निराशा जतायी
05:13 PM Aug 30, 2019 IST | Shera Rajput
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में एक सिख लड़की का अपहरण कर उसे जबरन इस्लाम में धर्मांतरित किए जाने की खबरों पर शुक्रवार को निराशा जतायी और इस मामले में भारत तथा पाकिस्तान की सरकारों से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।
सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से आग्रह किया कि वह इस्लामाबाद में अपने समकक्ष के साथ यह मुद्दा उठाएं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि धर्म एक निजी मामला है और इस तरह के जबरन धर्म परिवर्तन का किसी भी समाज में कोई स्थान नहीं है।
केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि सिख समुदाय दुनिया को बताएगा कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ क्या कर रहा है।
बठिंडा की सांसद ने कहा, ‘‘इस मुद्दे को उठाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा कि सिख लड़की को न्याय दिलाने के लिए खान पर दबाव बनाने की खातिर उन्हें ‘‘अपनी पार्टी के विधायकों का उपयोग करना चाहिए जो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मित्र हैं।’’
Advertisement
Advertisement