टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Government Employees को केंद्र सरकार का तोहफा, 2% बढ़ा महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों को 2% बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ

11:00 AM Mar 28, 2025 IST | Himanshu Negi

सरकारी कर्मचारियों को 2% बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ

केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे अब यह 55 प्रतिशत हो गया है। इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

देशभर में लाखों कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ता (DA) को 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ता पहले 53 प्रतिशत था अब 2 प्रतिशत बढ़ने से यह 55 प्रतिशत हो गया है। इससे सभी सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। बता दें कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के वेतन के आधार पर महंगाई भत्ता देती है और एक वर्ष में दो बार बदलाव भी करती है

महंगाई भत्ता बढ़ने के फायदे

महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। महंगाई भत्ता को विस्तार से बताया जाए तो 18 हजार प्रति महिने सैलरी मिलने वाले कर्मचारियों को 360 रुपये प्रति माह अधिक मिलेंगे। वहीं अलग अलग सैलरी के हिसाब महंगाई भत्ता मिलेगा। पेंशन धारकों की बात करें तो 9 हजार प्रति माह पेंशन मिलने वालों को अब 180 रुपये प्रति माह मिलेगा।

Advertisement

दो बार DA बढ़ाती है सरकार

केंद्र सरकार एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है और यह जनवरी और जुलाई महिने से लागू होती है। बता दें कि देश में लगभग 48.67 लाख सरकारी कर्मचारी हैं और 67.95  लाख पेंशन धारक है। मंहगाई भत्ता बढ़ने से दोनों को फायदा मिलेगा लेकिन प्राइवेट कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

RBI गवर्नर ने राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात

क्यों मिलता है DA ?

बढ़ती महंगाई और सरकारी कर्मचारियों के बीच संतुलन बैठाने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है। बढ़ती मंहगाई के हिसाब से ही DA में बदलाव किया जाता है और एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता तय किया जाता है। बता दें कि 10 में बेसिक वेतन, वेतन आयोग ही निर्धारित करता है।

Advertisement
Next Article