Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttrakhand में कौशल विकास को बढ़ावा देने का केंद्र का संकल्प

लखपति दीदी अभियान की सराहना

11:57 AM May 05, 2025 IST | Vikas Julana

लखपति दीदी अभियान की सराहना

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ‘लखपति दीदी’ अभियान की तीव्र प्रगति के लिए उत्तराखंड सरकार की सराहना की और महिलाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने में केंद्र के पूर्ण समर्थन पर जोर दिया। चौहान ने कहा, “उत्तराखंड सरकार ‘लखपति दीदी’ अभियान को सफल बनाने की दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है। इसके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। हम कौशल विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” इससे पहले दिन में चौहान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्य के कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन का आकलन करने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री का राज्य में स्वागत किया और उत्तराखंड में कृषि और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में केंद्र के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार किसानों की समृद्धि, खुशहाली और गांवों के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है। यह खुशी की बात है कि केंद्र की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का उत्तराखंड में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है।”

गरीब परिवारों को मिलेगी एक गाय और गौशालाओं के लिए चारा बैंक: Yogi Adityanath

पोस्ट में कहा गया, “बैठक में उत्तराखंड के कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री @ganeshjoshibjp जी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।” इसके अलावा चौहान ने अपने दैनिक वृक्षारोपण अभियान के तहत देहरादून के बीजापुर राज्य अतिथि गृह परिसर में एक पौधा भी लगाया। एक्स पर एक अन्य पोस्ट में चौहान ने कहा, “प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के तहत आज देहरादून के बीजापुर राज्य अतिथि गृह परिसर में एक पौधा लगाया गया। प्रकृति की सेवा के इस अभियान में हमें उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण, सैनिक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री @ganeshjoshibjp जी का सहयोग मिला।”

Advertisement
Advertisement
Next Article