सर्वाइकल, पीरियड पेन या माइग्रेन, Golden Water है सबकी दवा
12:37 PM Apr 02, 2025 IST | Vikas Julana
हल्दी पानी सर्वाइकल, माइग्रेन और पीरियड दर्द में राहत देने वाला अचूक उपाय है
रोजाना सुबह खाली पेट और रात में सोने से पहले एक गिलास हल्दी पानी पीने से सूजन और संक्रमण कम होते हैं
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन सूजन को कम कर दर्द से राहत दिलाता है।
Kapil Mishra के खिलाफ FIR का आदेश, कोर्ट ने जांच के निर्देश दिए
सर्वाइकल, पीरियड या माइग्रेन पेन का इलाज हमारी रसोई में ही मौजूद होता है
ये एक मसाला है जो हमारी सब्जियों को खूबसूरत रंग ही नहीं देता बल्कि शरीर को फायदा भी पहुंचाता है
चुटकी भर हल्दी पानी में मिलाकर पीया जाए तो कई विकार चुटकियों में दूर हो सकते हैं
हल्दी का आयुर्वेद में काफी महत्व है। यह दर्द से निजात दिलाने के साथ ही कई खतरनाक बीमारियों से भी बचाती है
Advertisement