Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिजेन खान फिर करेंगे टीवी पर वापसी, शो अपनापन... बदलते रिश्तों का बंधन में निभाएंगे लीड रोल !

जल्द ही कसौटी फेम एक्टर सिजेन खान एक नए शो में नज़र आने वाले है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ नाम का एक नया शो आने वाला है। जिसमे सिजेन खान लीड रोल में होंगे। इस शो के नाम से ही साफ़ है कि ये शो कई ट्विस्ट और टर्न्स से भरा होगा।

01:32 PM May 10, 2022 IST | Desk Team

जल्द ही कसौटी फेम एक्टर सिजेन खान एक नए शो में नज़र आने वाले है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ नाम का एक नया शो आने वाला है। जिसमे सिजेन खान लीड रोल में होंगे। इस शो के नाम से ही साफ़ है कि ये शो कई ट्विस्ट और टर्न्स से भरा होगा।

जल्द ही कसौटी फेम एक्टर सिजेन खान एक नए शो में नज़र आने वाले है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ नाम का एक नया शो आने वाला है। जिसमे सिजेन खान लीड रोल में होंगे। इस शो के नाम से ही साफ़ है कि ये शो कई ट्विस्ट और टर्न्स से भरा होगा। शो की कहानी कपल निखिल और पल्लवी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो अब सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों से लड़ रहे हैं। शो में दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं। 
Advertisement
‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ में सिजेन खान लीड रोल यानी निखिल जयसिंह की भूमिका निभाएंगे। निखिल एक सफल बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी शेफ और एब्सेंट पिता है, जो अक्सर अपनी लाइफ में हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करता है।
अपने करैक्टर के बारे में बात करते हुए सिजेन खान ने कहा, ‘जब आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड होते हैं, तो आप इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ प्यार, विश्वास, आशा, एकजुटता, परिवार और एक अलग कपल की जर्नी को दिखाएगा। शो का एक पहलू जिसने मुझे मेरी भूमिका के लिए आकर्षित किया है।’
सिजेन खान ने आगे कहा, ‘मेरा किरदार निखिल एक शेफ, एक बिजनेसमैन और एक तेजतर्रार पर्सनालिटी वाला सिंगल पेरेंट का है। लेकिन उनके दिल दहला देने वाले अतीत ने उन्हें इमोशनल तौर पर अलग कर दिया है। जबकि वह अपने बच्चों से प्यार करता है, वह एक एब्सेंट पिता है जो नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करता है। जब कहानी या करैक्टर को प्ले करने की बात आती है तो एकता के पास हमेशा एक नया वीजन होता है।’
अपने किरदारों को और रीयलिस्टिक दिखाने के लिए, राजश्री और सीज़ेन ने फेमस शेफ नावेद के साथ एक कुकिंग वर्कशॉप भी की। अपनी तैयारी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं एक शो के लिए एक शेफ की टोपी पहनूंगा और प्याज काटूंगा। लेकिन, जैसा कि वे कहते हैं, कुछ नया करने की कोशिश करने में कभी देर नहीं होती। हमेशा से माना जाता था कि खाना बनाना एक कला है और गुप्त सामग्री प्यार है। मैं निश्चित रूप से मेरे किरदार के साथ न्याय करने के लिए सब कुछ करने जा रहा हूं।’
Advertisement
Next Article