टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

CG Rajyotsava 2024: आज से छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत होगी

छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसी क्रम में तीन दिवसीय राज्योत्सव आयोजित किया जा रहा है।

01:14 AM Nov 04, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसी क्रम में तीन दिवसीय राज्योत्सव आयोजित किया जा रहा है।

CG Rajyotsava 2024: छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसी क्रम में तीन दिवसीय राज्योत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार को होगी। राज्य स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय राज्योत्सव 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर के अटल नगर में होगा। इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का उद्घाटन सोमवार शाम 6 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।

Advertisement

CM विष्णु साय समारोह में होंगे शामिल

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। बताया गया है कि राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभाग भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाएंगे। यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे।

तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन

राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं। हैंगर-एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर में बस सेवा फ्री

रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए जिला प्रशासन दर्शकों को तीनों दिन निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगा। इन बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु निःशुल्क बस सेवा’ प्रदर्शित रहेगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, शाम 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे और रात्रि 9 बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, रात्रि 9 बजे और अंतिम बस रात्रि 10 बजे रवाना होंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article