Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चहल 'छोटे पैकेट में बडा बम' : धवन

NULL

02:31 PM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

सेंचुरियन : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल की जमकर तारीफ करते हुये उन्हें‘छोटे पैकेट में बड़ा बम बताया है। चहल ने सेंचुरियन में रविवार को हुये दूसरे वनडे में पांच विकेट निकालकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चहल ने डरबन में हुये पहले मैच में भी दो विकेट निकाले थे। मैच के बाद धवन ने जीत का जश्न मनाते हुये चहल के साथ अपनी तस्वीर टि््वटर पर साझा की और लिखा ‘ छोटे पैकेट में बड़ा बम’, आपने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।’

मैच के बाद संवाददाता सम्मेजल में लेग स्पिनर ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन से मिल रहे समर्थन को दिया। उन्होंने कहा’ मैं विकेट के लिये खेलता हूं और गेंद को उछाल देता हूं। मैं जानता हूं कि मेरी गेंद पर छक्का भी पड़ सकता है लेकिन जब आपके कप्तान और टीम आपका हर स्थिति में समर्थन करते हैं तो आपका भरोसा बढ़ता है।’ उन्होंने कहा’ मैंने आईपीएल में इससे भी अधिक सपाट पिचों पर खेला है। इसलिये मैं बल्लेबाजों की परवाह नहीं करता। यदि आप यह सोचकर खेलेंगे कि आपके सामने बड़ बल्लेबात्र है तो आप अपनी ताकत नहीं दिखा सकेंगे। मैंने आईपीएल में ऐसा कई बार किया है। मैं विकेट निकालने के लिये खेलता हूं और कितने रन पड़ रहे हैं इस पर ध्यान नहीं देता।’

चहल ने सेंचुरियन में 22 रन पर पांच विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन किया जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले। भारत अब छह मैचों की सीरीत्र में 2-0 से आगे है। उन्होंने कहा’ जब भी कुलदीप और मैं गेंदबाजी करते हैं हम केवल विकेट के लिये खेलते हैं। हमारा ध्यान मध्य ओवरों में विकेट लेना होता है क्योंकि इन ओवरों में दो-तीन विकेट विपक्षी टीम पर दबाव बना देता है।’ चहल इससे पहले भारत ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आ चुके हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम के साथ यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में बेंगलुरू के मैदान पर खेलने और पिछले दौरे से उन्हें यहां की परिस्थितियों को समझने में काफी मदद मिली है। युवा गेंदबाज ने साथ ही जे पी डुमिनी के विकेट को सबसे खास बताया। उन्होंने कहा ‘डुमिनी का विकेट मेरे लिये सबसे अहम रहा क्योंकि वह बायें हाथ से खेलते हैं। मैंने आईपीएल में भी उनके साथ खेला है और वह आखिरी ओवरों में मैच पलट सकते हैं। इसलिये वह काफी अहम था।’

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Advertisement
Next Article